जौनपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

बर्तन धोने की जगह को लेकर लड़ पड़ीं महिलाएं, खूनी संघर्ष में एक की मौत, 11 घायल

Google Oneindia News

जौनपुर। यूपी के जौनपुर में एक बड़ी घटना सामने आई है। यहां नेवढ़िया थाना क्षेत्र का एक वीडियो बड़ी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें दो पड़ोसियों के बीच जमीन विवाद को लेकर खूनी संघर्ष हो गया। दो पक्षों में मारपीट के दौरान एक ने जिला अस्पताल में दम तोड़ा तो वहीं 11 लोग दोनों पक्षों से बुरी तरीके से घायल हो गये। फरार हत्यारोपी को पुलिस ने दबिश देकर हिरासत में ले लिया है। फिलहाल अब पुलिस द्वारा अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

women and men fight over land, one died, many injured

वहीं सोनभद्र में हुए नरसंघार के बाद जौनपुर में इतनी बड़ी घटना घटित हुई जिससे गांव के लोग दहशत में हैं। मिली जानकारी के अनुसार मारपीट की वारदात नेवढ़िया थाना क्षेत्र के रसूलहा गांव में शुक्रवार की सुबह की है। जहां अनुसूचित जाति के दो पड़ोसियों के बीच बर्तन मांजने के स्थान को लेकर जमकर मारपीट हो गई। मारपीट में एक युवक को गंभीर चोटें आई। परिजन आनन-फानन में घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर ले गये। जहां पर डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए घायल को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया था। वहीं पर डॉक्टरों ने गंभीर रूप से घायल युवक की मौत की पुष्टि कर दी।

women and men fight over land, one died, many injured

वहीं मौत की सूचना पर थानाध्यक्ष नेवढ़िया जिला अस्पताल के लिए रवाना हो गये थे। दरअसल गांव में रहने वाला रमेश (32) रोजी-रोटी के लिए पैसे कमाने के लिए दिल्ली रहता था। उसके माता-पिता का देहांत हो चुका था। उसकी पत्नी सुनीता दो बरस के बेटे के साथ घर पर रहती थी। करीब महीने भर पहले वह घर आया था। पड़ोसी मिथुन नामक युवक से सुबह लगभग आठ बजे जमीन संबंधी विवाद को लेकर शुरु हुई कहासुनी मारपीट में बदल गई। मारपीट का वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। फिर क्या वायरल हो रहे वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है किस तरीके से लोग कहासुनी के दौरान उग्र हो गए और एक दूसरे पर ही दे दना दन ईंट, डंडे, पत्थर आदि से मारने लगे। मारपीट में रमेश के सिर पर गहरी चोट आई। बेहोशी की हालत में पत्नी सुनीता व कुछ ग्रामीणों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर पहुंचाया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

पुलिस अधीक्षक विपिन कुमार मिश्रा का कहना नेवरिया थाना थाना क्षेत्र के रसूलहा के अंतर्गत रमेश पुत्र कांता हरिजन उनके चचेरे भाई हीरालाल हरिजन की औरतों के बीच बर्तन मांजने के स्थान को लेकर झगड़ा हुआ जिसके बाद पुरुष भी झगड़े में शामिल हो गए। जहां मारपीट हुई जिसमें रमेश पुत्र कांता हरिजन की जिला अस्पताल में मौत हो गई। फिलहाल आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और कार्रवाई की जा रही है।

<strong>ये भी पढ़ें-उपभोक्ता के उड़ गए होश जब बिजली विभाग ने भेजा 128 करोड़ रुपए का बिल, अब लगा रहा ऑफिस के चक्कर</strong>ये भी पढ़ें-उपभोक्ता के उड़ गए होश जब बिजली विभाग ने भेजा 128 करोड़ रुपए का बिल, अब लगा रहा ऑफिस के चक्कर

Comments
English summary
women and men fight over land, one died, many injured
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X