जौनपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

जौनपुर में बारात निकालने के दौरान दो समुदाय में संघर्ष से तनाव, पुलिस सुरक्षा में हुई शादी

Google Oneindia News

जौनपुर। यूपी के जौनपुर में खेतासराय नगर के डोभी वार्ड में दो पक्षों के बीच शनिवार की देर रात नाचते-गाते बारातियो के बीच बाइक ले कर जाने के विवाद को लेकर खूनी संघर्ष होगया। दोनों पक्ष के अलग सम्प्रदाय के होने की वजह से मोहल्ले में तनाव फैल गया। डोभी वार्ड में कई थानों की फोर्स तैनात कर दी गयी। सुरक्षा के लिए पीएसी ने भी मोर्चा संभाल लिया है। अब स्थिति सामान्य है। नगर के डोभी वार्ड में शनिवार की रात राजेश यादव की पुत्री की शादी थी जहां आजमगढ़ जनपद के फूलपुर थाना क्षेत्र के डारीडीहां ग्राम से बारात आयी थी। देर रात्रि लोग डीजे की धुन पर थिरकते हुए सड़क से होकर द्वारचार के लिए आगे बढ़ रहे थे कि इसी बीच इसी वार्ड का निवासी बुलेट पर दो अन्य को बैठाकर बीच बारात से निकलना चाहा तो विवाद हो गया।

Two communities clashed in Uttar Pradesh city

दर्जनों लोगों ने हाकी व रॉड लेकर वर व कन्या पक्ष के लोगों को दौड़ा-दौड़ाकर मारना शुरू कर दिया। ऐसे में भगदड़ सी मच गई। अराजक तत्वों ने कई वाहन व रथ को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। अराजक तत्वों ने पुलिस व बारातियों समेत लड़कीवालो के घर पर ईंट-पत्थर चलाना शुरू कर दिए। एक बार तो असामान्य स्थिति देख थानाध्यक्ष समेत पुलिस भी पीछे हट गई। दुबारा कई सर्किल के थानों की फोर्स के साथ उपजिलाधिकारी शाहगंज राजेश वर्मा व सीओ शाहगंज अजय श्रीवास्तव ने भी पहुंचकर हालात को संभाला। देर रात लगभग डेढ़ बजे मौके पर जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी, पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने पीड़ितों का हाल जाना और कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया। देर रात दोनों अधिकारियों ने पुलिस सुरक्षा में विवाह संपन्न कराया ।

Two communities clashed in Uttar Pradesh city

सोलह नामजद व अन्य अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज
इस घटना में जहां अराजक तत्‍वों ने करीब एक दर्जन लोगों को पथराव कर घायल कर दिया। वहीं दो घायलों विनोद यादव (28) निवासी डारीडीहां (लड़के का भाई) व डोभी निवासी राधेश्याम सोनकर (32) का गंभीर स्थिति में जिला चिकित्सालय में इलाज चल रहा है। जबकि अन्य मामूली घायलों में डोभी वार्ड निवासी हरीराम, रामजीत, गजराज, वीरेंद्र, सुनीता (लड़की की मां), फिरता देवी, विशाल, सर्वेश के अलावा ठकठौलिया निवासी सावित्री, सोंधी ग्राम निवासी रतन यादव शामिल है जिनका उपचार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोंधी में कराने के बाद छोड़ दिया गया।

दूसरे पक्ष के दो लोग घायल हुए इनका निजी चिकित्सक के यहां उपचार हुआ । इस मामले डोभी निवासी राजेश यादव की तहरीर पर 16 नामजद व अन्य अज्ञात पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वहीं पुलिस 12 आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। अभी उनका विवरण पुलिस नही दे रही।

जौनपुर लोकसभा क्षेत्र के बारे में विस्तार से पढ़िए

Comments
English summary
Two communities clashed in Uttar Pradesh city
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X