जौनपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

जौनपुर : सीएससी संचालक ने प्रधान से मांगी पांच लाख रंगदारी, 52 हजार लेते ही पकड़ा गया

जौनपुर के महाराजगंज ब्लॉक में सलामतपुर गांव के ग्राम प्रधान से सीएससी संचालक ने मांगी पांच लाख रंगदारी, 52 हजार लिया और पकड़ा गया

Google Oneindia News

जौनपुर, 02 अगस्त : जौनपुर जिले में इंटरनेट कालिंग कर ग्राम प्रधान से पांच लाख की रंगदारी मांगने वाले दो अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके अन्य सहयोगियों की पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है। पकड़े गए युवक अपने सहयोगियों संग मिलकर इंटरनेट कलिंग कर एक ग्राम प्रधान से पांच लाख रुपए रंगदारी मांगे थे। रुपए न देने पर इन लोगों ने प्रधान को जान से मारने की धमकी भी दी थी। ग्राम प्रधान द्वारा इन लोगों द्वारा बताए गए गूगल पे नंबर पर 52 हजार रुपए ट्रांसफर किए गए। रुपए ट्रांसफर करने के बाद ग्राम प्रधान द्वारा पुलिस से शिकायत की गई, उसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

पिछले तीन माह से कर रहे थे फोन

पिछले तीन माह से कर रहे थे फोन

जौनपुर जिले के महाराजगंज ब्लॉक में सलामतपुर गांव है। इसी गांव के ग्राम प्रधान विनोद सोनी के मोबाइल पर फोन करके सीएससी संचालक और उसके साथियों द्वारा पांच लाख रुपए मांगे जा रहे थे। ग्राम प्रधान के अनुसार करीब 3 माह पहले उनके मोबाइल पर एक फोन आया, फोन करने वाले ने पांच लाख रुपए मांगा। उसने यह भी कहा कि रुपए न देने पर अंजाम बुरा होगा। ग्राम प्रधान को लगा कि कोई उसके साथ मजाक कर रहा है। पिछले माह प्रधान के मोबाइल पर फिर फोन आया। इस बार फोन करने वाले ने कहा कि रुपए का इंतजाम हुआ या नहीं। इस बात से ग्राम प्रधान डर गया। फोन करने वाले ने यह भी कहा कि यदि यह बात किसी से बताओगे तो जान से मार देंगे।

प्रधान को बुलाए और धमकी देते हुए चले गए

प्रधान को बुलाए और धमकी देते हुए चले गए

ग्राम प्रधान विनोद सोनी ने बताया कि 27 जुलाई को रात्रि में उसके घर बाइक सवार दो युवक पहुंचे और घरवालों से उसके बारे में पूछताछ किए। ग्राम प्रधान को लगा कि कोई व्यक्ति उनसे काम के सिलसिले से मिलने आया है। जब वह उनसे मिलने गया तो लोगों ने पैसे मांगते हुए कहा कि यदि इसकी शिकायत किसी से किये तो तुम्हें जान से मार देंगे। इस वाकए के बाद ग्राम प्रधान और उसका परिवार पूरी तरह डर गया। लोगों ने सोचा कि पुलिस से शिकायत कर दिया जाए लेकिन अगले फोन का इंतजार करने लगे।

28 जुलाई को फिर फोन आया

28 जुलाई को फिर फोन आया

ग्राम प्रधान के अनुसार उसके मोबाइल पर 28 जुलाई को फिर फोन आया। फोन करने वाले ने रुपए के बारे में जानकारी पूछा। ग्राम प्रधान ने उससे कहा कि पैसे कहां और कब देने होंगे। इस बात पर उसने ग्राम प्रधान को पांच गूगल पे नंबर बताया और कहा कि इन खातों में बारी-बारी से पैसा भेज देना। ग्राम प्रधान व उसका परिवार काफी डर गया था जिसके चलते ग्राम प्रधान ने एक खाते में 25 हजार और दूसरे खाते में 27 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिया।

52 हजार देने के बाद पुलिस से किया शिकायत

52 हजार देने के बाद पुलिस से किया शिकायत

ग्राम प्रधान ने दोनों खातों में कुल 52 हजार ट्रांसफर कर दिया। ट्रांसफर करने के बाद ग्राम प्रधान को लगा कि गूगल पे से जुड़े खाता संख्या के आधार पर उनकी पहचान हो सकती है। उसके बाद ग्राम प्रधान ने इसकी शिकायत पुलिस से की। शिकायत के बाद पुलिस भी जांच पड़ताल में जुट गई। प्रधान द्वारा जिन दोनों खातों में पैसा ट्रांसफर किया गया था उन दोनों खातों का डिटेल पुलिस ने निकलवाया। डिटेल निकालने के बाद पता चला कि मछलीशहर में सहज जन सेवा केंद्र चलाने वाले विकास जायसवाल के खाते में 27 हजार और रोहित साहू नामक युवक खाते में 25 हजार रुपए ट्रांसफर किए गए थे।

कंधी चौराहे के पास से पुलिस ने किया गिरफ्तार

कंधी चौराहे के पास से पुलिस ने किया गिरफ्तार

दोनों की जानकारी मिलने के बाद पुलिस द्वारा दोनों की गिरफ्तारी करने के लिए दबिश दी जाने लगी। इसी दौरान दोनों को पुलिस ने सोमवार को कंधी चौराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों से पूछताछ करने के बाद पुलिस ने इन्हें न्यायलय के समक्ष प्रस्तुत किया। वहीं इनके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है।

Achinta Sheuli : CWG में वेटलिफ्टर अचिंता शेउली ने जीता गोल्ड, यूपी के CM योगी ने दी बधाईAchinta Sheuli : CWG में वेटलिफ्टर अचिंता शेउली ने जीता गोल्ड, यूपी के CM योगी ने दी बधाई

English summary
the csc operator extorted five lakhs from the gram pradhan in jaunpur
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X