जौनपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

जब मजिस्ट्रेट की गाड़ी को अचानक रेलवे ट्रैक पर दौड़ाने लगा ड्राइवर

Google Oneindia News

जौनपुर। उत्तर प्रदेश के जौनपुर इलाके में उस वक्त रेलवे विभाग में हड़कंप मच गया, जब रेलवे क्रॉसिंग के पास रेलवे ट्रैक पर सरकारी जीफ फर्राटे भरते हुए नजर आई। जिस वक्त यह घटना घटित हुई उस वक्त कई ट्रेनों का उस ट्रैक पर से गुजरने का वक्त हो रहा था। इसके बाद आनन-फानन में उस ट्रैक से गुजरने वाली सभी ट्रेनों को सूचना के जरिए रोका गया।

करीब 50 मीटर तक ट्रैक पर दौड़ाई जीप

करीब 50 मीटर तक ट्रैक पर दौड़ाई जीप

बता दें कि जो जीप रेलवे ट्रैक पर दौड़ रही थी वह जिले के नगर मजिस्ट्रेट की थी। जानकारी के अनुसार बीते सोमवार की रात को खेतासराय रेलवे स्टेशन पर दीदारगंज क्रॉसिंग गेट नंबर 58 पर जौनपुर नगर मजिस्ट्रेट का चालक सरकारी जीप लेकर जा रहा था। इसी वक्त उसने जीप को करीब 50 मीटर तक रेलवे ट्रैक पर दौड़ा दिया। इस दौरान जब पत्थरों की आवाज सुनकर लोगों ने देखा तो रेलवे को सूचना दी।

आनन-फानन में पहुंचे अधिकारी

आनन-फानन में पहुंचे अधिकारी

सूचना मिलते ही रेलवे के अफसर भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने देखा कि जीप रेलवे पटरी पर बुरी तरह से फंस गई थी। उस वक्त कई ट्रेनों के गुजरने का समय हो रहा था। स्टेशन मास्टर ने आनन-फानन में मामले की जानकारी विभाग के उच्चाधिकारियों को दी। इसके बाद शियालदह एक्सप्रेस को शाहगंज जंक्शन, एक मालगाड़ी को खेतासराय रेलवे स्टेशन और बरेली एक्सप्रेस को जौनपुर जंक्शन पर ही रोक दिया गया।

एक घंटे तक सेवा बाधित रही

एक घंटे तक सेवा बाधित रही

स्थानीय लोगों और विभाग के कर्मचारियों की सहायता से जीप को रेलवे ट्रैक से काफी मशक्कत के बाद हटाया गया। बता दें कि इस दौरान एक घंटे तक इस ट्रैक पर रेल सेवा बाधित रही। वहीं आरपीएफ का कहना है कि जीप चालक ने किस स्थिति में ट्रैक पर जीप दौड़ाई है, इसकी जांच की जा रही है। साथ ही यह भी कहा गया है कि अगर चालक की लापरवाही मिली तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Comments
English summary
jaunpur on raliway track government jeep running on the midnight
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X