जौनपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

जौनपुर: क्लीनिक में घुसकर बदमाशों ने ग्राम प्रधान की गोली मारकर की हत्या, थानेदार समेत 3 निलंबित

Google Oneindia News

जौनपुर। उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में गुरुवार की रात बाइक सवार बदमाशों ने क्लीनिक के अंदर घुसकर अमारी गांव के ग्राम प्रधान की गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद बाइक सवार बदमाश मौका-ए-वारदात से फरार हो गए। मर्डर की सनसनीखेज वारदात जौनपुर के सरपतहा थाना के लखनऊ-बलिया हाईवे रोड पर हुई है। हत्या की सूचना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।

Recommended Video

जौनपुर: क्लीनिक में घुसकर बदमाशों ने ग्राम प्रधान की गोली मारकर की हत्या, थानेदार समेत 3 निलंबित
gram pradhan shot dead by criminals in Jaunpur

जानकारी के मुताबिक, बसंतलाल अमारी गांव के प्रधान थे और गांव से करीब तीन किमी दूर गलगला शहीद बाजार में क्लीनिक चलाते थे। गुरुवार की रात करीब 8 बजे वह क्लीनिक में गांव के रामतीर्थ शर्मा के साथ बैठकर बातें कर रहे थे। इसी दौरान अचानक एक बाइक पर तीन बदमाश पहुंचे और सीधे क्लीनिक में घुस गए। रामतीर्थ के मुताबिक, तीनों बदमाशों के चेहरा ढके हुआ था। एक बदमाश ने उसका हाथ और मुंह बंदकर दिया। वहीं, दोनों बदमाशों ने सामने बैठे प्रधान की कनपटी पर तमंचा सटाकर ताबड़तोड़ तीन फायर की। गोली लगते ही प्रधान मौके पर ही गिर पड़े।

तीनों बदमाश घटना को अंजाम देकर मौका-ए-वारदात से फरार हो गए। डरे-सहमे रामतीर्थ ने गांव पहुंचकर घटना की जानकारी दी। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों का रो-रोकर हाल बेहाल हो गया है। तो वहीं, गुस्साएं ग्रामीणों ने शव को क्लीनिक के अंदर बंदकर दिया और सामने मुख्य मार्ग पर जाम लगा दिया। जाम से लखनऊ-बलिया हाइवे पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। सूचना पाकर सीओ शाहगंज जितेंद्र दुबे, एसओ पंकज पांडेय भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से वार्ता कर शव कब्जे में लेने की कोशिश की।

मगर ग्रामीण हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे। देर रात एसपी राजकरन नैय्यर भी घटनास्थल पर पहुंचे। तो वहीं लापरवाही में थानेदार समेत 3 पुलिसकर्मी निलंबित कर दिए गए हैं। इनमें एसओ पंकज पांडेय, बीट दारोगा और कांस्टेबल निलंबित किए गए हैं। बता दें कि यह कार्रवाई एसपी राजकरन नय्यर ने की है। वहीं, परिजनों ने 5 लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी है। फिलहाल पुलिस 4 लोगों को हिरासत में लेकर जांच में जुट गई है। उधर, बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें तलाश में जुट गई हैं।

ये भी पढ़ें:- अमन जैन हत्याकांड: दोस्त तरुण को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद पकड़ा, पहचाने जाने पर किया था कत्ल

Comments
English summary
gram pradhan shot dead by criminals in Jaunpur
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X