जौनपुर: क्लीनिक में बैठे डॉक्टर की हत्या, गोलियों से छलनी कर भागे बदमाश
जौनपुर। यूपी के जौनपुर में बाइक से आए बदमाश, डॉक्टर को उसी की क्लीनिक पर गोलियों से छलनी कर वहां से रफूचक्कर हो गए। मामला जिले के मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के घमहापुर गांव का है। गोली की तड़तड़ाहट सुन क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से उसे जिला अस्पताल में ले जाया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पुलिस अधीक्षक रवि शंकर छवि और अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संजय राय पहुंच गये। उन्होंने घटना की जानकारी लेते हुए पुलिस टीम को सख्त से सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया।

परिजनों में मचा कोहराम
घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है। मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के चोरारी गांव निवासी डॉ. मोहम्मद सलीम (55) का घमहापुर बाजार में एक क्लीनिक है। बुधवार की शाम लगभग साढ़े सात बजे वह क्लीनिक पर अकेले थे कि बाइक सवार असलहों से लैश बदमाश आ धमके और एक के बाद एक पांच गोलियां उनके सीने में उतार दीं।
गोलियों की आवाज सुनकर जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक बदमाश फरार हो चुके थे। स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे तो देखा कि डॉक्टर लहूलुहान होकर तड़प रहे थे। आनन-फानन में उन्हें जिला अस्पताल लाया गया जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलते पर एसपी रवि शंकर छवि मातहतों के साथ तुरंत मौके पर पहुंच गये। उन्होंने घटना के बारे में जानकारी ली और मातहतों को जल्द से जल्द अपराधियों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया।
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!