पुलवामा एनकाउंटर में दो आतंकी ढेर, इनमें से एक ने बीते दिनों की थी सब इंस्पेक्टर फारूक अहमद की हत्या
श्रीनगर, जून 21। जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में तुज्जन इलाके में हुए एनकाउंटर को लेकर एसएसपी जीएच जेलानी वानी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। इस पीसी में उन्होंने बताया है कि तुज्जन इलाके में दो आतंकियों के मारे जाने के बाद सुरक्षाबलों ने इस इलाके में कई घरों के अंदर छापेमारी की है।

सब इंस्पेक्टर अहमद मीर का हत्यारा ढेर
जेलानी वानी ने बताया कि मारे गए आतंकियों में से एक जैश ए मोहम्मद का था, जिसकी पहचान पंपोर के रहने वाले माजिद के रूप में हुई है। वहीं दूसरा आतंकी पुलवामा का रहने वाला आबिद था। पुलिस के अधिकारियों के मुताबिक, पंपोर के रहने वाले माजिद ने बीते दिनों जम्मू कश्मीर पुलिस के सब इंस्पेक्टर फारूक अहमद मीर की हत्या की थी।
खेतों में मिला था फारूक अहमद का शव
आपको बता दें कि बीते शनिवार को पुलवामा जिले में जम्मू कश्मीर पुलिस के सब इंस्पेक्टर फारूक अहमद का शव खेतों में से मिला था। आतंकियों ने उन्हें पहले अगवा कर फिर गोलियों से छलनी कर दिया और बाद में शव को खेतों में फेंक दिया था।