जम्मू कश्मीर: बारामूला एनकाउंटर में तीन पाकिस्तानी आतंकी ढेर, एक पुलिसकर्मी शहीद
श्रीनगर, 25 मई: जम्मू कश्मीर के बारामूला जिले में सुरक्षाकर्मियों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में तीन पाकिस्तानी आतंकवादी मारे गए हैं। वहीं एक जवान भी इस एनकाउंटर में शहीद हो गया है। आईजीपी कश्मीर विजय कुमार की ओर से बताया गया है कि एनकाउंटर में तीन आतंकियों को मार गिराने में हमें सफलता मिली है लेकिन इस दौरान जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक जवान की भी गोली लगने से जान चली गई है।

बारामूला में बुधवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई है। आतंकियों के छुपे होने की सूचना पर सुरक्षाकर्मियों ने घेराबंदी की तो दोनों दौरान दोनों तरफ से फायरिंग शुरू हो गई। आतंकियों की गोली से एक पुलिसकर्मी शहीद हो गया, वहीं भारतीय सुरक्षाकर्मियों ने तीन आतंकियों को मार गिराया। जिनके पाकिस्तानी होने का दावा किया गया है।
आईजीपी विजय कुमार ने एनाकउंटर को लेकर कहा, हमने जिन तीन पाकिस्तानी आतंकवादियों को मार गिराया है, वो जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े थे। ये पिछले 3-4 महीने से इस इलाके में सक्रिय थे और हम उन पर नजर रख रहे थे। उन्होंने कहा कि इस साल अब तक 22 पाकिस्तानी आतंकवादियों को सुरक्षाकर्मियों ने मार गिराया है।