जम्मू कश्मीर में आतंकियों ने पुलिस-CRPF की नाका पार्टी पर ग्रेनेड से किया हमला, 3 नागरिक घायल
नई दिल्ली, 24 मई। जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिला के यारीपोरा इलाके में पुलिस और सीआरपीएफ की नाका पार्टी पर अचानक आतंकियों ने ग्रेनेड से हमला कर दिया। इस हमले में तीन नागरिक घायल हुए हैं। घटना के बाद सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है। जम्मू कश्मीर पुलिस, सेना और सीआरपीएफ पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर आतंकियों की तलाश में जुट गई है।

आतंकियों ने पुलिस और सीआरपीएफ की नाका पार्टी पर यह हमला श्रीनगर के कुलगाम जिला के यारीपोरा इलाके में किया। आतंकियों ने बड़े ही शातिर ढंग इस हमले की योजना बनाई थी। हालांकि उनका निशाना चूक गया और ग्रेनेट नाके के समीप जाकर फटा। हमले में तीन स्थानीय नागरिक घायल हो गए। सभी को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया।
'डोनाल्ड ट्रंप को थी पैरानोया की बीमारी', पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति के वकील का दावा
इस घटना के बाद पुलिस, सेना और सीआरपीएफ ने पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर सर्च अभियान शुरू कर दिया है। घटना की जानकारी देते हुए जम्मू कश्मीर पुलिस ने बताया कि कुलगाम जिले के यारीपोरा इलाके में पुलिस और सीआरपीएफ की एक नाका पार्टी पर आतंकवादियों द्वारा किए गए हथगोले से 3 नागरिक घायल हुए हैं।