बांदीपोरा जिले में लश्कर के तीन सहयोगी गिरफ्तार, सेना और पुलिस ने 10 किलो IED भी किया डिफ्यूज
श्रीनगर, जनवरी 15। जम्मू कश्मीर पुलिस ने बांदीपोरा जिले में एक बड़े आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश किया है। शनिवार को राज्य पुलिस ने बांदीपोरा जिले से 3 संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि ये तीनों आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा के दहशतगर्दों के लिए काम कर रहे थे। पुलिस को तीनों को पास से भारी मात्रा में हथियार, गोला बारूद और अन्य विस्फोटक सामग्री बरामद हुई है। पुलिस ने कहा है कि आंगे की जांच चल रही है।

बांदीपोरा में ही मिला 10 किलो आईडी
आपको बता दें कि इससे पहले बांदीपोरा जिले में 10 किलो आईडी मिलने से हड़कंप मच गया था। दरअसल, पुलिस और सेना के एक संयुक्त तलाशी अभियान के दौरान करीब 10 किलो आईईडी बरामद हुआ जिसके बाद उसे डिफ्यूज कर दिया गया और और एक बड़ी आतंकी वारदात को विफल कर दिया।
Comments
English summary
Terrorist module busted in bandipora district Jammu Kashmir
Story first published: Sunday, January 16, 2022, 0:17 [IST]
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें