J&K: पुलवामा में सुरक्षाबलों के साथ आतंकियों की मुठभेड़, 1 आतंकी ढेर
जम्मू कश्मीर, 11 जून। दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच जारी मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया है। पुलवामा के द्रबगाम मुठभेड़ में सुरक्षाबलों और पुलिस का संयुक्त अभियान चल रहा है। दोनों ओर से फायरिंग जारी है। पिछले 24 घंटे में यह दूसरा मौका है जब दक्षिणी कश्मीर में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हो रही है।

दक्षिण कश्मीर में पिछले दिनों सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ कई मामले सामने आए। बीते चौबीस घंटे में यह साउथ कश्मीर में यह दूसरी मुठभेड़ है। इससे पहले खांडेपोरा कुलगाम में बीती रात एक मुठभेड़ हुई थी। इस मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिद्दीन का एक आतंकी ढेर हुआ था। जिसके बाद अब द्रबगाम में मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों और पुलिस के संयुक्त अभियान में आतंकी मार गिराया गया है।
चीन ने पूर्वी लद्दाख में तैनात किए 25 लड़ाकू विमान, भारत की पैनी नजर
खबर लिखे जाने तक दोनों ओर से फायरिंग जारी है। जम्मू कश्मीर पुलिस ने कहा है कि सुरक्षाबलों और पुलिस का ऑपरेशन चल रहा है। पुलवामा के द्रबगाम इलाके में मुठभेड़ शुरू हो गई है।