पुंछ में LOC के पास जंगल में लगी भीषण आग, घुसपैठियों के लिए बनाई गई कई बारूदी सुरंगों में हुआ विस्फोट
श्रीनगर, मई 18। जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में एलओसी के पास जंगल में बुधवार को भीषण आग लग गई। आग लगने की घटना के बाद कई बारूदी सुरंग में भी विस्फोट हुए, जिसकी वजह से आग और बढ़ गई। आधिकारियों ने इस घटना की पुष्टि की है और बताया है कि यह आग सोमवार से शुरू हुई थी, जो बुधवार को भारतीय सीमा तक आ गई और मेंढर सेक्टर में आग की वजह से आधा दर्जन बारूदी सुरंगों में विस्फोट हो गया।

घुसपैठियों के लिए तैयार की थी बारूदी सुरंग
आपको बता दें कि मेंढर सेक्टर में एलओसी के पास यह बारूदी सुरंगें घुसपैठियों के लिए तैयार की गई थी। घुसपैठिए जब इन सुरंगों से गुजरते हैं तो विस्फोट होता है, जिसमें वो मारे जाते हैं। फॉरेस्टर कनार हुसैन शाह ने कहा है कि जंगल की आग पिछले तीन दिनों से भड़क रही है, हम सेना के साथ मिलकर आग पर काबू पा रहे हैं। आग पर काबू पा लिया गया था लेकिन आज सुबह यह दरमशाल ब्लॉक में शुरू हुई और तेज हवाओं के कारण आग फिर से फैल गई।
आज फिर ली गई सेना की मदद
हुसैन शाह ने बताया कि बुधवार को जब आग तेजी से फैलने लगी तो सेना की फिर से मदद ली गई और फिर आग पर काबू पा लिया। हालांकि इस दौरान आग सीमावर्ती गांव तक पहुंच गई थी। अधिकारियों ने बुधवार को कहा कि राजौरी जिले में सीमा के पास सुंदरबंदी क्षेत्र में एक और भीषण आग लग गई जो कि नजदीकी वन क्षेत्रों में फैल गई।
ये भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर: बांदीपोरा में टेरर मॉड्यूल का भंडाफोड़, लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े 7 गिरफ्तार