जम्मू-कश्मीर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

30 साल से भीख मांग रही महिला निकली लखपति, झोपड़ी से मिले नोटों को गिनने में लग गए घंटों

Google Oneindia News

राजौरी, 2 जून: जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में इन दिनों भिखारियों को आश्रय गृह में ट्रांसफर किया जा रहा है। ऐसे में वहां पर एक दिलचस्प मामला सामने आया, जहां एक महिला भिखारी के पास लाखों रुपये बरामद हुए हैं। हालांकि पूरी राशि छोटी करेंसी में थी, ऐसे में प्रशासनिक टीम को उसे गिनने में काफी वक्त लग गया।

जर्जर झोपड़ी थी ठिकाना

जर्जर झोपड़ी थी ठिकाना

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक राजौरी जिले के नौशेरा में एक महिला रहती है, जो लंबे वक्त से भीख मांगकर अपना गुजारा कर रही। वो आमतौर पर बस स्टैंड के आसपास दिखाई देती थी। हाल ही में प्रशासन ने भिखारियों को आश्रय गृह में शिफ्ट करने की योजना बनाई। इसके लिए नगर समिति की एक टीम का जिम्मेदारी सौंपी गई। किसी तरह खोजबीन के बाद टीम को पशु अस्पताल के बाहर एक जर्जर अस्थायी झोपड़ी मिली, लेकिन जब उन्होंने सामान उठाना शुरू किया, तो उनके होश उड़ गए।

कई जगहों पर थे पैसे

कई जगहों पर थे पैसे

झोपड़ी के अंदर कई जगहों पर सिक्के और नोट भरे मिले। आनन-फानन में टीम ने इसकी सूचना मजिस्ट्रेट को दी। मामले में राजौरी के अतिरिक्त उपायुक्त सुखदेव सिंह सम्याल ने बताया कि बस स्टैंड और आसपास के इलाकों की सड़कों पर भिखारियों को चिह्नित किया जा रहा है, उसी में ये मामला सामने आया। महिला की झोपड़ी में इतनी रकम मिलने के बाद मजिस्ट्रेट को पुलिस दल के साथ मौके पर भेजा गया, जिनकी निगरानी में ही पैसों की गिनती हुई।

3 दशक से है वहां

3 दशक से है वहां

अधिकारियों के मुताबिक घंटों की मेहनत के बाद 2,58,507 रुपये की गिनती हो पाई। खबर लिखे जाने तक कुछ सिक्कों को गिनती बाकी भी थी। वहीं महिला के पास से इतनी रकम मिलने के बाद लोग हैरान हैं। एक स्थानीय निवासी ने बताया कि वो महिला 3 दशक से बस स्टैंड के आसपास के इलाके में टहलती थी। उसके बारे में कोई कुछ नहीं जानता कि वो कहां से आई और कौन है। बस लोग उसे असहाय समझकर उसकी मदद करते थे।

यूपी में भी ऐसा मामला

यूपी में भी ऐसा मामला

आपको बता दें कि मार्च में उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में भी ऐसा ही मामला सामने आया था, जहां पर कोरोना की चपेट में आने से एक भिखारी की मौत हो गई। बाद में जब स्थानीय प्रशासन उसकी झोपड़ी की तलाशी लेने पहुंचा तो उनके होश उड़ गए, क्योंकि झोपड़ी के अंदर पैसों से भरे चार बक्शे थे। जिसमें 1 लाख 56 हजार 382 रुपये मिले।

फर्राटेदार अंग्रेजी बोल रहा 90 वर्षीय भिखारी निकला मैकेनिकल इंजीनियर, IIT कानपुर से पासआउटफर्राटेदार अंग्रेजी बोल रहा 90 वर्षीय भिखारी निकला मैकेनिकल इंजीनियर, IIT कानपुर से पासआउट

Comments
English summary
Rajouri 2.58 lakh rs found in women Beggar hut
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X