जम्मू कश्मीर: अनंतनाग में फिर आतंकी हमला, पुलिसकर्मी को घर में घुसकर मारी गोली
श्रीनगर, 03 जुलाई: जम्मू-कश्मीर में रोजाना सुरक्षा बल और पुलिस मिलकर आतंकियों का सफाया कर रही है। ऐसे में लगातार मुंह की खाने के बाद आतंकी बौखला गए हैं। ऐसे में रविवार को अमरनाथ यात्रा के बीच दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के आतंकियों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया, जिसमें एक पुलिसकर्मी को गोली लग गई है, जिसको घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां जवान का इलाज किया जा रहा है।

न्यूज एजेंसी एएनआई की खबर के मुताबिक अनंतनाग जिले के बिजभेरा इलाके में रविवार को आतंकवादियों ने एक पुलिसकर्मी को गोली मारकर घायल कर दिया, जिसे तुरंत अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है। वहीं आतंकियों की तलाश में इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।
Jammu & Kashmir | Policeman shot at & injured by terrorists in Bijbhera area of South Kashmir’s Anantnag district, today. He has been shifted to a hospital. Further details awaited.
(Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/whyNgA6n9V
— ANI (@ANI) July 3, 2022
घर में पुलिसकर्मी को मारी गोली
आतंकी हमले की जानकारी देते हुए जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि रविवार शाम लगभग 7.30 बजे अनंतनाग के हुगम श्रीगुफवाड़ा इलाके में घर में घुसकर आतंकवादियों ने सार्जेंट फिरदौस अहमद को गोली मार दी। पुलिस ने मामला दर्ज किया है। आतंकी की तलाश के लिए इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और तलाशी अभियान जारी है।
जम्मू कश्मीर में लश्कर के दो आतंकी गिरफ्तार, इनमें से एक था बीजेपी आईटी सेल का प्रमुख
ग्रामीणों ने दो आतंकियों को बनाया बंधक
आपको बता दें कि इससे पहले आतंक पर जम्मू-कश्मीर के ग्रामीणों ने उस वक्त बड़ी चोट की, जब जम्मू संभाग के रियासी इलाके में ग्रामीणों ने लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकियों को पकड़कर बंदी बना लिया। ग्रामीणों ने उनके कब्जे से भारी मात्रा में हथियारों और गोला-बारूद भी पकड़ा था। जिसकी जानकारी एडीजीपी जम्मू के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल के जरिए दी। जिसके बाद उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने ग्रामीणों की बहादुरी की सराहना करते हुए उनके लिए पुरस्कारों की घोषणा की।