जम्मू-कश्मीर में सर्दी को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी, बर्फबारी के चलते 8 फ्लाइट रद्द
श्रीनगर, 5 जनवरी: जम्मू कश्मीर में कड़ाके की ठंड और बर्फबारी ने सामान्य जनजीवन को पटरी से उतार दिया है। कश्मीर में बर्फबारी हो रही है वहीं आने वाले दिनों बारिश होने का भी अनुमान है। इसको देखते हुए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। बर्फबारी का असर कश्मीर में सड़क के साथ-साथ हवाई सफर पर भी पड़ा है। कई उड़ाने बर्फबारी की वजह से रद्द करनी पड़ी हैं।

मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट
श्रीनगर स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर के मौसम को लेकर ऑरेंज वेदर वार्निंग जारी की है। विभाग ने बताया है कि कल बहुत भारी बर्फबारी और के साथ बारिश हुई। वहीं इस सप्ताह के आने वाले दिनों (7-8 जनवरी) को भी भारी वर्षा की संभावना है। ऐसे में ये अलर्ट जारी किया जा रहा है।

आज 8 उड़ाने रद्द
मौसम विभाग की ओर से भी जम्मू-कश्मीर में 8 जनवरी तक बर्फबारी की एडवाइजरी पहले ही जारी की गई है। विभाग के अनुसार जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में व्यापक बारिश और हिमपात हो सकता है। वहीं श्रीनगर में बर्फबारी और लो विजिबिलिटी के चलते उड़ानों को रद्द करना पड़ रहा है। बुधवार को श्रीनगर एयरपोर्ट ने ट्वीट कर बतायाहै कि आज आज की आठ उड़ानें रद्द कर दी गईं है।
महिला डॉक्टरों को हुआ प्यार, दोनों ने की सगाई, अब शादी कर बनेंगी जीवनसाथी

कश्मीर में पड़ रही है कड़ाके की ठंड
कश्मीर घाटी में इस समय सर्दी पूरे उरूज पर है। राज्य के कई हिस्सों पर बर्फ की चादर चढ़ी हुई है। बता दें कि कश्मीर में21 दिसंबर से भीषण ठंड का चिल्ला कलां चल रहा है। घाटी में चिल्ला कलां के 40 दिन सबसे ज्यादा सर्दी के माने जाते हैं। इस दौरान बर्फबारी सबसे ज्यादा होती है। सर्दी का ये चिल्ला 31 जनवरी को खत्म होगा। इसके बाद सर्दी से राहत मिलना शुरू होगी।