जम्मू कश्मीर: कुलगाम में 2 आतंकवादी ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी
श्रीनगर, 10 जनवरी: जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले के हसनपोरा इलाके में रविवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई थी, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने देर रात 2 अज्ञात आतंकवादी को ढेर कर दिया। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने मुठभेड़ की जानकारी देते हुए बताया कि 2 आतंकी मौत के घाट उतार दिए गए है। उनके पास से हथियार और गोला-बारूद सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है। फिलहाल इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है।

बता दें कि करीब आठ घंटे पहले सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच फायरिंग शुरू हो गई थी, जिसका सेना की ओर से जबरदस्त तरीके से जवाब दिया जा रहा था। वही अब सेना ने जवाबी फायरिंग में आतंकियों को ढेर कर दिया। हालाकि आतंकी किस संगठन से जुड़ है, इसकी फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।
Jammu & Kashmir | 2 unidentified terrorists killed at the Hasaanpora area of Kulgam; incriminating materials, including arms & ammunition, have been recovered. Further details awaited: Kashmir Zone Police https://t.co/YUZVR5KLNj pic.twitter.com/wojHDH8i9m
— ANI (@ANI) January 9, 2022
जानकारी के मुताबिक हसनपोरा इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी का सेना को खुफिया इनपुट मिली था, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान चलाकर इलाके की घेराबंदी कर दी थी। सेना से घिरे आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोली चलानी शुरू कर दी, जिसके जवाब में सेना ने भी फायरिंग करना शुरू कर दिया।
जम्मू कश्मीर में आतंकियों को खोज-खोजकर मार रहे भारतीय फौजी, कुलगाम में ढेर हुए 2 आतंकी
बता दें कि बीते कुछ दिनों के दौरान जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच कई मुठभेड़ की घटनाएं सामने आई हैं। इसी सप्ताह हुई ऐसी ही एक मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकियों को भारतीय जवानों ने ढेर कर दिया था। पिछले सात दिनों में 11 आतंकियों को मौत के घाट उतारा जा चुका है।