जम्मू-कश्मीर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

यशवंत सिन्हा बोले-देश में महबूबा और फारुख अब्दुल्ला से बड़ा कोई देशभक्त नहीं

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 09 जुलाई: विपक्ष के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा जम्मू कश्मीर पहुंचे हुए हैं। यहां पर वे अन्य राजनीतिक दलों से अपने लिए समर्थन मांगने पहुंचे। उन्होंने फारूक अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती समेत कई नेताओं से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि फारूक साहब, महबूबा जी सहित यहां मौजूद हमारे सभी लोगों से बड़ा देश में कोई देशभक्त नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने अगर मैं चुना जाता हूं तो जम्मू कश्मीर के जरूरी मुद्दों को हल करने की पूरी कोशिश करुंगा।

Farooq Sahab, Mehbooba Ji no bigger patriot in the country than them :Presidential candidate Yashwant Sinha

नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष और सांसद डॉ फारूक अब्दुल्ला ने अपने गुप्कर आवास पर समान विचारधारा वाले राजनीतिक दलों की बैठक बुलाई थी। बैठक में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा भी शामिल हुए। बैठक में पीडीपी, कांग्रेस, माकपा और एएनसी के वरिष्ठ नेताओं की भी मौजूदगी रही। बाद में विपक्ष के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा ने प्रेस वार्ता की। सिन्हा ने कहा कि फारूक साहब, महबूबा जी सहित यहां मौजूद हमारे सभी लोग, देश में उनसे बड़ा कोई देशभक्त नहीं है।

उन्होंने आगे कहा कि, अगर ये देशभक्त नहीं हैं, तो हममें से किसी को भी अपने देश के प्रति देशभक्ति का दावा करने का अधिकार नहीं है। अगर मैं चुना जाता हूं ... मेरी प्राथमिकताओं में से एक सरकार से कश्मीर मुद्दे को स्थायी रूप से हल करने और शांति, न्याय, लोकतंत्र, सामान्य स्थिति बहाल करने और जम्मू-कश्मीर के प्रति शत्रुतापूर्ण विकास को समाप्त करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने का आग्रह करूंगा।

President Election : द्रौपदी मुर्मू से यशवंत सिन्हा की अपील, वोटिंग से पहले लें तीन संकल्प, जानिएPresident Election : द्रौपदी मुर्मू से यशवंत सिन्हा की अपील, वोटिंग से पहले लें तीन संकल्प, जानिए

अमरनाथ बादल फटने की घटना पर जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने कहा "हमें उम्मीद है कि सरकार बताएगी कि क्या हुआ और कैसे हुआ। इतनी जोखिम भरी जगह पर जिस आधार पर टेंट लगाए गए थे, उसकी जांच होनी चाहिए। यह पहली बार है जब वहां टेंट लगाए गए हैं। यह एक मानवीय भूल हो सकती है।

Comments
English summary
Farooq Sahab, Mehbooba Ji no bigger patriot in the country than them :Presidential candidate Yashwant Sinha
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X