जम्मू कश्मीर के सोपोर और पुलवामा में चल रहा एनकाउंटर, दो आतंकी ढेर
श्रीनगर, 21 जून। जम्मू कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ भारतीय सेना का अभियान लगातार जारी है। आज एक बार फिर से सोपोर जिले के तुलिबाल इलाके में आतंकियों की सुरक्षाकर्मियों से मुठभेड़ चल रही है। रिपोर्ट के अनुसार इलाके में कुछ आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी, जिसके बाद मौके पर सुरक्षाकर्मियों ने इलाके को घेर लिया और आतंकियों की तलाश करने लगे, इसी दौरान आतंकियों ने फायरिंग कर दी और एनकाउंटर शुरू हो गया। हालांकि अभी तक इस बात की जानकारी नहीं मिल सकी है कि इलाके में कितने आतंकी छिपे हैं। बता दें कि सोमवार को सुरक्षाकर्मियों ने अलग-अलग एनकाउंटर में आतंकी संगठन लश्कर और जैश के 7 आतंकियों को ढेर कर दिया था।

वहीं पुलवामा में भी सुरक्षार्मियों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। यह मुठभेड़ पुलवामा के तुजान गांव में चल रही है। इस एनकाउंटर में सुरक्षाकर्मियों ने 2 आतंकियों को ढेर कर दिया है। जम्मू कश्मीर पुलिस ने बताया कि पुलवामा एनकाउंटर में अभी तक दो आतंकियों को मार गिराया गया है। आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने बताया कि आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद के आतंकी माजित नजीर को ढेर कर दिया गया है। नाजिर ने सब इंस्पेक्टर फारुक मीर की हत्या की थी, उसे पुलवामा एनकाउंटर में मार गिराया गया है।