सुरक्षाकर्मियों ने घाटी में 7 आतंकियों को किया ढेर, 3 आतंकी पाकिस्तानी
श्रीनगर, 20 जून। जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षाकर्मियों और आतंकियों के बीच एनकाउंटर चल रहा है। इस एनकाउंटर में सुरक्षाकर्मियों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया है। यह एनकाउंटर पुलवामा के चटपोरा इलाके में देर रात में शुरू हुआ था। इलाके में अभी भी सुरक्षाकर्मी सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं। हालांकि अभी मारे गए आतंकी की पहचान नहीं हो सकी। वहीं कुपाड़ा एनकाउंटर में सुरक्षार्मियों ने दो और आतंकियों को ढेर कर दिया है। अभी तक इस एनकाउंटर में कुल 4 आंतकियों को सुरक्षाकर्मियों ने ढेर कर दिया। सुरक्षार्मियों ने आतंकी शौक को भी ढेर कर दिया है। आतंकियों के पास से आपत्तिजनक सामग्री, हथियार, बारूद आदि बरामद किए गए हैं। जम्मू कश्मीर पुलिस ने बताया कि पुलिस ने सेना के साथ मिलकर कुल चार आतंकियों को ढेर किया है, जिसमे दो आतंकी पाकिस्तानी हैं। आतंकियों को कुवाड़ा और कुलगाम जिले में एनकाउंटर के दौरान ढेर किया गया है।
इसे
भी
पढ़ें-
नेशनल
हेराल्ड
केस
में
आज
चौथे
दिन
राहुल
गांधी
से
पूछताछ
करेगी
ED

आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने एनकाउंटर की जानकारी देते हुए बताया कि पुलवामा में एक स्थानीय लश्कर के आतंकी को सुरक्षाकर्मियों ने ढेर करदिया है। जबकि कुलगाम एनकाउंटर में आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद के एक एक आतंकी और लश्कर ए तैयबा के एक आतंकी को ढेर कर दिया गया है। कुल 7 आतंकियों को सुरक्षाकर्मियों ने अलग-अलग एनकाउंटर में ढेर किया है, जिसमे से 3 आतंकी पाकिस्तान के हैं जबकि 4 आतंकी स्थानीय निवासी हैं।