कश्मीर: कुलगाम में मुठभेड़ जारी, दो से तीन आतंकियों के छिपे होने की आशंका
नई दिल्ली, 9 जनवरी: कश्मीर घाटी में आतंकियों के खिलाफ सेना का ऑपरेशन जारी है, जहां रविवार को कुलगाम जिले के हसनपोरा इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। इलाके में दो से तीन आतंकी छिपे बताए जा रहे हैं। वो अंधेरे का फायदा उठाकर भाग ना सकें, इसके लिए घेराबंदी को और ज्यादा कड़ा कर दिया गया है। अभी चार दिन पहले ही कुलगाम में एक बड़ा एनकाउंटर हुआ था, उस दौरान सेना ने लश्कर के दो आतंकियों को मार गिराया।

पिछला साल आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में काफी अच्छा रहा, जहां 100 से ज्यादा सफल ऑपरेशन्स को अंजाम दिया गया। इसी वजह से अब घाटी में स्थानीय आतंकियों की संख्या 100 से कम है। ये इतिहास में पहली बार हुआ है। वहीं कुल आंतकियों की संख्या 200 से नीचे आ गई है। ये भी सेना और अन्य सुरक्षा एजेंसियों की ही मेहनत का नतीजा है। जम्मू-कश्मीर पुलिस के मुताबिक नए साल में अब तक 11 आतंकियों को ढेर किया गया है। जिसके पास से हथियार और गोला-बारूद भी बरामद हुए।
An encounter is underway between security forces and terrorists in Hasaanpora area of Kulgam, J&K
(Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/V1nww5bBkd
— ANI (@ANI) January 9, 2022