जम्मू-कश्मीर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Jammu:कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने की PM Modi की तारीफ, बोले- प्रधानमंत्री बनने के बावजूद......

Google Oneindia News

जम्मू: जम्मू में कांग्रेस के 8 असंतुष्ट नेताओं के साथ शक्ति प्रदर्शन के एक दिन बाद गुलाम नबी आजाद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की है। आजाद ने उन्हें जमीन से जुड़ा हुआ ऐसा नेता बताया है जो आज भी खुद को चायवाला बताने पर गर्व महसूस करते हैं। उन्होंने कहा है कि किसी को अपनी असलियत कभी नहीं छिपानी चाहिए और पीएम मोदी ऐसा करने में फक्र महसूसत करते हैं। गौरतलब है कि मोदी ने राज्यसभा से उनके विदाई के दौरान बहुत ही भावनात्मक भाषण दिया था और उनके किए कार्यों को याद करके उनकी आंखों से आंसू तक छलक आए थे। तब सियासी गलियारों में यहां तक कयास लगाए जा रहे थे कि वो भाजपा के करीब जा रहे हैं। बाद में दिल्ली के एक सरकारी मुशायरा कार्यक्रम में उन्हें सरकार की ओर से जमकर इस्तकबाल भी किया गया था। हालांकि, भाजपा में जाने की बात वो यह कहकर साफ खारिज कर चुके हैं कि वो बीजेपी में जरूर शामिल होंगे, जब जम्मू और कश्मीर में काली बर्फ गिरेगी।

पीएम मोदी के 'मुरीद' हुए गुलाम नबी आजाद

पीएम मोदी के 'मुरीद' हुए गुलाम नबी आजाद

कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने पीएम मोदी की सराहना करते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री बनने के बावजूद उन्होंने अपनी जड़ों को कभी नहीं भूला है और वो खुद को गर्व से 'चायवाला' कहते हैं। जम्मू में गुज्जर समुदाय के एक कार्यक्रम के दौरान राज्यसभा के पूर्व नेता विपक्ष ने कहा, 'लोगों को नरेंद्र मोदी से जरूर सीखना चाहिए कि प्रधानमंत्री बनने के बावजूद, उन्होंने अपनी जड़ों को नहीं भुलाया है। वो खुद को गर्व से चायवाला कहते हैं। हालांकि, नरेंद्र मोदी के साथ मेरे बहुत ही गंभीर राजनीतिक मतभेद हैं, पीएम बहुत ही जमीन से जुड़े हुए व्यक्ति हैं।' राज्यसभा में पीएम मोदी की ओर से उनकी तारीफ में कही गई बातों के कुछ दिन बाद आजाद ने उनके प्रति इस तरह की भावनाएं सार्वजनिक मंच पर जाहिर की हैं। सदन में अपने 13 मिनट के भाषण में प्रधानमंत्री ने 2007 में कश्मीर में हुई एक आतंकी घटना के बाद वहां फंसे गुजरात के लोगों को भेजने में बतौर मुख्यमंत्री आजाद की मदद की खूब सराहना की थी और वो बहुत ही भावुक हो गए थे।

Recommended Video

Jammu-kashmir : Gulam Nabi Azad ने की PM Narendra Modi की तारीफ, कही ये बात | वनइंडिया हिंदी
जम्मू-कश्मीर के विकास के लिए ज्यादा फंड देने की वकालत

जम्मू-कश्मीर के विकास के लिए ज्यादा फंड देने की वकालत

हालांकि, आजाद ने यह भी कहा है कि आर्टिकल-370 हटने के बाद और कोरोना लॉकडाउन के बाद पैदा हुए हालातों के मद्देनजर जम्मू-कश्मीर को आर्थिक सहायता की आवश्यकता है। उन्होंने कहा है, 'विकास के कार्यों को तीन गुना करना होगा। दिल्ली से जम्मू-कश्मीर को 3-4 गुना ज्यादा फंड मिलनी चाहिए। आज काम दिख नहीं रहा है और उद्योग बंद पड़े हैं।' इससे पहले आजाद जम्मू-कश्मीर को फिर से राज्य का दर्जा दिए जाने की वकालत कर चुके हैं। लेकिन, अपने जम्मू दौरे के लगातार दूसरे दिन कांग्रेस के असंतुष्ट खेमे में शामिल नेता ने जिस तरह की बातें कही हैं, उसके कई तरह के सियासी मायने निकाले जा रहे हैं।

जो अपनी असलियत छिपाता है वो.......

आजाद ने कहा है कि सियासत अपनी जगह है, लेकिन कम से कम अपनी असलियत नहीं छुपाना यह बड़ी बात है। उन्होंने पीएम मोदी के बारे में यह बात कही है। उन्होंने कहा है अगर कोई अपनी असलियत छिपाता है तो इसका मतलब है कि वह दिखावे की दुनिया में रह रहा है। वो बोले कि वह पूरी दुनिया में घूम चुके हैं, लेकिन अपने गांव में अपने लोगों के बीच बैठने की खुशबू ही अलग होती है, जिसमें मजा आता है।

'हम देख सकते हैं कांग्रेस कमजोर हो रही है'

'हम देख सकते हैं कांग्रेस कमजोर हो रही है'

शनिवार को आजाद समेत पार्टी के जी-23 के 8 सदस्य जम्मू में उनके सम्मान में आयोजित एक कार्यक्रम में उपस्थित हुए थे। वहां इन नेताओं ने कहा था कि पार्टी कमजोर हो रही है, जिसे मजबूत करने के लिए ये सारे लोग एक मंच पर इकट्टा हुए हैं। इस कार्यक्रम में कपिल सिब्बल, आनंद शर्मा, भूपेंद्र सिंह हुड्डा, मनीष तिवारी, विवेक तनखा और राज बब्बर जैसे असंतुष्ट नेता शामिल हुए थे। इस दौरान सिब्बल ने कहा था- 'यह सच बोलने का मौका है और मैं सच्च ही बोलूंगा। हम लोग यहां पर क्यों जुटे हैं? सच्चाई ये है कि हम देख सकते हैं कि कांग्रेस कमजोर हो रही है। हम लोग पहले भी एकसाथ आ चुके हैं और हमें कांग्रेस को मजबूत करना है।'

इसे भी पढ़ें- जम्मू में कांग्रेस के 'असंतुष्टों' के शक्ति प्रदर्शन के बाद क्यों राहुल गांधी की मुश्किलें बढ़ीं?इसे भी पढ़ें- जम्मू में कांग्रेस के 'असंतुष्टों' के शक्ति प्रदर्शन के बाद क्यों राहुल गांधी की मुश्किलें बढ़ीं?

Comments
English summary
Congress leader Ghulam Nabi Azad praised PM Modi at a program in Jammu and said that despite being the Prime Minister, he proudly calls himself a chaiwala.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X