जयपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

गलत ट्रेन में बैठ पटना की बजाय जयपुर पहुंची महिला, अब भाई बाइक लेकर 953 KM दूर से आ रहा लेने

Google Oneindia News

जयपुर। बिहार की एक महिला गलत ट्रेन में बैठने के कारण पटना की जयपुर पहुंच गई, मगर इसके बाद जो हुआ वो इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला था। कोरोना वायरस के खौफ की वजह से उसे जयपुर-कोटा के कोई रिश्तेदार घर में ठहराने को तैयार तक नहीं हुआ। ऐसे में महिला का भाई करीब एक हजार किलोमीटर से बाइक लेकर उसे वापस ले जाने को रवाना हुआ है।

Woman arriving in Jaipur instead of Patna in wrong train, now brother taking bike from 953 KM coming from far

हुआ यूं कि पटना निवासी अस्मिता अपनी चार साल की बेटी के साथ पीहर नागपुर गई थी। रविवार शाम को वह नागपुर से लौट रही थी। उसने बागमति एक्सप्रेस में नागपुर से पटना का स्लीपर श्रेणी में टिकट बुक कराया। नागपुर स्टेशन पहुंचने के बाद वह गलती से मैसूर-जयपुर एक्सप्रेस में चढ़ गई। कोच में ज्यादा लोग नहीं थे।

कोरोना वायरस का खौफ : जोधपुर सेंट्रल जेल में आसाराम-मदेरणा समेत सभी कैदियों ने शुरू की भूख हड़तालकोरोना वायरस का खौफ : जोधपुर सेंट्रल जेल में आसाराम-मदेरणा समेत सभी कैदियों ने शुरू की भूख हड़ताल

ऐसे में वह बच्ची के साथ टिकट में अलॉट हुई बर्थ पर सो गई। कोई टीटीई भी कोच चैक करने नहीं आया। सुबह आंख खुली तो ट्रेन जयपुर स्टेशन पर खड़ी थी। वह बच्ची को लेकर उतर गई। इस दौरान स्टेशन पर तैनात आरपीएफ हैड कानिस्टेबल ममता और अशोक कुमार उससे पूछताछ की। तब गलत ट्रेन का पता लगा। इस पर स्टेशन सुपरिंटेंडेंट डीएल तनेजा, आरपीएफ इंस्पेक्टर राजकुमार ने उसे पनाह दी।

कोरोना का असर : राज्यसभा चुनाव स्थगित, राजस्थान से लौटे गुजरात कांग्रेस के विधायककोरोना का असर : राज्यसभा चुनाव स्थगित, राजस्थान से लौटे गुजरात कांग्रेस के विधायक

अस्मिता को स्टेशन स्थित रेस्ट रूम में ठहराकर उसे खाना खिलाया गया। घर से ही बच्ची के दूध भी मंगवाकर पिलाया। इसके बाद अस्मिता ने नागपुर में भाई रितेश को फोन कर इसकी सूचना दी और रोने लगी। इसके बाद स्टेशन सुपरिंटेंडेंट डीएल तनेजा ने रितेश से बात की और मामला समझाया। अब रितेश सुबह 10 बजे नागपुर से बाइक पर जयपुर के लिए रवाना हो गया है। जयपुर से नागपुर करीब 953 किमी दूर है। इसे तय करने में 28-30 घंटे लगते हैं। रास्ते में महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश व राजस्थान के बॉर्डर आते हैं।

Comments
English summary
Woman arriving in Jaipur instead of Patna in wrong train, now brother taking bike from 953 KM coming from far
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X