Rajasthan : कोटा-सिरोही के SP बदले, नगर निगम चुनाव में कांग्रेस कार्यकताओं पर हुआ था लाठीचार्ज
जयपुर। बीती रात राजस्थान पुलिस महकमे में फेरबदल किया है। कोटा समेत दो जिलों में नए एसपी लगाए गए है। लोग कोटा शहर एसपी के तबादले को हाल ही सम्पन्न हुए नगर निगम चुनाव में हुए लाठीचार्ज की घटना से जोड़कर भी देख रहे हैं।

आठ दिन पहले कोटा में मेयर के चुनाव के दौरान लाठीचार्ज होने पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भी नाराजगी जाहिर जताई थी। वहीं, पूरे मामले की जांच राजस्थान सरकार ने गृह सचिव एनएल मीना को सौंपी थी।
बता दें कि बुधवार रात राजस्थान में आईपीएस के तबादले किए गए हैं। सिरोही एसपी पूजा अवाना का ट्रांसफर सीआईडी सीबी में किया गया है। इनके स्थान पर हिम्मत अभिलाष टांक को सिरोही का नया एसपी बनाया गया है जबकि कोटा शहर एसपी पद पर डॉ. विकास पाठक को लगाया गया है। यहां से एसपी गौरव यादव का पुलिस मुख्यालय में तबादला किया गया है।