जयपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

पार्क में खेल रहा बच्चा गड्ढे में गिरा, परिजन पूरे शहर में तलाशते रहे, दूसरे दिन पानी सूखने पर​ दिखा शव

Google Oneindia News

Recommended Video

जयपुर : पार्क में खेल रहे बच्चे की गड्ढे में गिरने से मौत, पानी सूखा तो दिखा शव, जेब में मिली क्रिकेट की गेंद

जयपुर। राजधानी के विद्याधर नगर थाना इलाके स्थित पार्क से मंगलवार शाम को खेलते-खेलते अचानक गायब हुए 11 वर्षीय बच्चे की लाश पार्क से थोड़ी दूरी पर ही बन रहे कवर्ड बैडमिंटन कोर्ट के गड्ढे में मिलने से सनसनी फ़ैल गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और लाश की शिनाख्त कर परिजनों को सूचित किया। प्रथमदृष्टया मामला खेलते हुए पैर फिसलकर गड्ढे में गिरकर मौत होने का सामने आया है फ़िलहाल पुलिस जांच कर रही है।

Vidhyadhar nagar Jaipur Child fell into pit when he playing in Park

थानाधिकारी राधा रमण गुप्ता ने बताया कि पुराना विद्याधर नगर स्थित एलआईजी फ़्लैट निवासी शौकत अली ने मंगलवार रात करीब 12 बजे रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि मदरसे में पढ़ने वाला 11 वर्षीय बेटा फैजान शाम को पार्क में खेल रहा था जो कि अचानक गायब हो गया। काफी तलाश की लेकिन नहीं मिला। मामला दर्ज कर बच्चे की इलाके में तलाश शुरू करवाई गई लेकिन रात को बच्चे का कहीं कोई सुराग नहीं मिला।

<strong>Jaipur Fire Video : केमिकल से भरा टैंकर हुआ बेकाबू, ट्रेलर से टकराने के बाद आग में जिंदा जला चालक </strong>Jaipur Fire Video : केमिकल से भरा टैंकर हुआ बेकाबू, ट्रेलर से टकराने के बाद आग में जिंदा जला चालक

उन्होंने बताया कि जिस पार्क में बच्चा खेल रहा था उससे करीब ढाई सौ मीटर की दूरी पर जेडीए के एक खाली भूखंड पर कवर्ड बैडमिंटन कोर्ट का काम चल रहा था। वहां पर आठ-दस गड्ढे करीब दस-दस फ़ीट के खुदे हुए थे। शाम को कर्मचारी काम करके वहां से चले गए थे। गड्ढों में बरसात का पानी भर गया था। गुरुवार सुबह जब मजदूर काम पर लौटे तो गड्ढों का पानी काफी नीचे तक सूख चूका था। एक गड्ढे में करीब डेढ़ फ़ीट पानी भरा था कर्मचारी को वहां एक बच्चे की मिटटी से सनी लाश दिखी तो उसने अधिका​रियों को अवगत कराया, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।

<strong>जुआ खेलते 6 महिलाएं गिरफ्तार, टोकन से मिलता प्रवेश, प्रतिघंटे के हिसाब से लगती फीस</strong>जुआ खेलते 6 महिलाएं गिरफ्तार, टोकन से मिलता प्रवेश, प्रतिघंटे के हिसाब से लगती फीस

सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो बच्चे की शिनाख्त कर परिजनों को मौके पर बुलवाया गया एवं पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया। बच्चे की लाश को जब उठाया गया तो उसके जेब से क्रिकेट की गेंद गिरी, इस दृश्य को देखने के बाद वहां मौजूद सभी की आँखे नम हो गई।पुलिस के अनुसार घटनास्थल पर पीने के पानी का टैंकर खड़ा हुआ था। सम्भवतया बच्चा खेलने के बाद वहां पानी पीने के लिए आया होगा और वहां पैर फिसलकर गड्ढे में गिर गया। बारिश की वजह से वहां जमीन चिकनी हो गई थी। पुलिस ने घटनास्थल से महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए हैं और जांच कर रही है।

Comments
English summary
Vidhyadhar nagar Jaipur Child fell into pit when he playing in Park
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X