जयपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Rajasthan : जयपुर में पुलिस पर बदमाशों ने चलाई ताबड़तोड़ गोलियां, 2 कांस्टेबलों को लगी गोली

Google Oneindia News

जयपुर। राजस्थान पुलिस और बदमाशों के बीच बुधवार को मुठभेड़ हो गई, जिसमें बदमाशों ने पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। दो पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। दोनों को पैर में गोली लगी है।

Two cops of Rajasthan police injurded in firing At Aasalpur Fatak

<strong>Udaipur से 'कौन बनेगा करोड़पति' में पहुंचीं Saroj Sisodia , क्यों रहना पड़ा इन्हें पति-बच्चों से अलग?</strong>Udaipur से 'कौन बनेगा करोड़पति' में पहुंचीं Saroj Sisodia , क्यों रहना पड़ा इन्हें पति-बच्चों से अलग?

बगरू में थी बदमाशों की तलाश

बगरू में थी बदमाशों की तलाश

जानकारी के मुताबिक बुधवार सुबह जयपुर जिले के बगरू इलाके के एक होटल में फायरिंग के मामले में बगरू पुलिस बदमाशों को तलाश में जुटी हुई थी। इसी दौरान पुलिस को इत्तला मिली कि कुछ बदमाश जयपुर के जोबनेर थाना इलाके में हथियारों से लैस होकर घूम रहे हैं। सूचना पाकर बगरू पुलिस मौके पर पहुंची और कार में सवार होकर भाग रहे बदमाशों का पीछा किया।

एक बदमाश को पकड़ा

एक बदमाश को पकड़ा

इसी दौरान जयपुर के आसलपुर फाटक पर बदमाश कार से उतरकर भागने लगे। भागते हुए बदमाशों को पुलिस ने घेर लिया। खुद को घिरा देख एक बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग में राजस्थान पुलिस के कांटेबल छोटूराम व ताराचन्द के पैर में गोली लगी है। हालांकि इस दौरान पुलिस ने पीछा कर फायरिंग करने वाले बदमाश को पकड़ लिया है जबकि उसके साथी मौका पाकर भाग निकले।

सोमवार रात को भी की थी फायरिंग

सोमवार रात को भी की थी फायरिंग

जयपुर-अजमेर राजमार्ग पर हरध्यानपुरा बस स्टैण्ड के पास होटल पर इन बदमाशों ने सोमवार रात करीब डेढ बजे फायरिंग की थी। जिससे अफरा-तफरी मच गई। फायरिंग लक्की रिसोर्ट होटल पर रात करीब 1 बजकर 20 मिनट पर कार में जीतू सिंह व उसके तीन साथी आकर रुके थे। मुंह पर कपड़ा बांधकर चार बदमाश कार से उतरे तथा दो जनों ने पेट्रोल से भरी जरीकेन से होटल की पार्किंग में खड़ी तीन पर तेल छिड़क कर आग लगा दी।

गोली होटल के कमरे में भी लगी

गोली होटल के कमरे में भी लगी

इसके बाद एक बदमाश ने हवा में फायरिंग की तथा दूसरे ने होटल पर दो फायर किए तो गोली कांच से होकर कमरे की दीवार में जा लगी। होटल कर्मचारी कुछ समझ पाते इससे पहले ही बदमाश कार लेकर अजमेर की ओर फरार हो गए। इसके बाद कर्मचारियों ने कारों में लगी आग पर काबू पाया और होटल मालिक को सूचना दी।

Recommended Video

जयपुर : फर्जी तरीके से लाइसेंस बनवाकर हथियार बेचने वाला इनामी गिरफ्तार

<strong>शादी की बात चलते ही बेटी हुई लापता, पिता ने रखा 50 हजार का इनाम, लौटकर बोली-बनना है आर्मी ऑफिसर</strong>शादी की बात चलते ही बेटी हुई लापता, पिता ने रखा 50 हजार का इनाम, लौटकर बोली-बनना है आर्मी ऑफिसर

Comments
English summary
Two cops of Rajasthan police injurded in firing At Aasalour Fatak
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X