जयपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

हादसों से दहला राजस्थान : एक तरफ चलती बस में लगी आग, दूसरी तरफ पुलिया से नीचे गिरी रोडवेज

Google Oneindia News

Jaipur News, जयपुर। राजस्थान मंगलवार को बस हादसों से दहल गया। एक तरफ रोडवेज बस पुलिया की दीवार तोड़ते हुए नाले में जा गिरी, वहीं दूसरी ओर एक चलती निजी बस में आग लग गई। दोनों ही मामलों में कोई जनहानि नहीं हुई है, मगर सवारियों की जान पर बन आई और उनमें चीख पुकार मच गई थी।

Two Bus accident in Jaipur and Kota, 12 passenger injured


बैटरी में स्पार्किंग से बस में लगी आग

एक निजी बस बारां कोटा नेशनल हाईवे 27 से होती हुई कोटा से अंता रही थी। यात्रियों से खचाखच भरी इस बस में गड़े पान के पास अचानक आग लग गई। सवारियां कुछ समझ पातीं इससे पहले तो आग बढ़ती गई और सवारियों में अफरा-तफरी मच गई। आग लगने की सूचना मिलते ही चालक नेम कुमार ने सूझबूझ से काम लिया।

Two Bus accident in Jaipur and Kota, 12 passenger injured

उसने बस का सड़क किनारे लिया। अगर बस थोड़ी देर और दौड़ती तो आग बढ़ सकती है। बस रुकने के बाद सवारियों को नीचे उतारा गया। बस में धुआं ही धुआं हो गया और नेशनल हाईवे 27 जाम लग गया। दोनों तरफ वाहनों की कतारें लग गई। सूचना पाकर पुलिस व दमकल मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। इसके बाद यातायात सुचारू हो सका।

Two Bus accident in Jaipur and Kota, 12 passenger injured

बीस फीट गहरे पानी में गिरी बस

इधर, मंगलवार सुबह जयपुर के सिंधी कैम्प केन्द्रीय बस स्टैण्ड से रोडवेज कोटा के लिए रवाना हुई थी। यात्रियों से खचाखच भरी बस चाकसू थाना इलाके के शीतला माता मंदिर के पास पुलिया से गुजर रही थी तब उसका संतुलन बिगड़ गया। बस पुलिया की दीवार तोड़ते हुए नीचे नाले में जा गिरी। नाले में करीब बीस फीट पानी भरा हुआ था।

<strong>जयपुर बस हादसा : यात्रियों से भरी रोडवेज बस पुलिया तोड़ते हुए नाले में जा गिरी, मच गई चीख पुकार</strong>जयपुर बस हादसा : यात्रियों से भरी रोडवेज बस पुलिया तोड़ते हुए नाले में जा गिरी, मच गई चीख पुकार

बस नाले में गिरने के बाद पलट गई थी, जिससे यात्रियों में कोहराम मच गया। सूचना पाकर सिविल डिफेंस टीम, एंबुलेंस व शिवदासपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और राहत स्थानीय लोगों की मदद से बचाव कार्य शुरू किया। सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला। हालांकि बस के इस हादसे में भी कोई जनहानि नहीं हुई है। करीब 12 यात्री घायल हुए हैं, जिन्हें चाकसू के अस्पताल में भर्ती करवयाया गया है।

Comments
English summary
Two Bus accident in Jaipur and Kota, 12 passenger injured
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X