जयपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

पाकिस्तान से आया टिड्डियों का दल जयपुर शहर में पहुंचा, 12वीं मंजिल तक पहुंची टिड्डियां, देखें वीडियो

Google Oneindia News

जयपुर। कोरोना महामारी के बीच राजस्थान टिड्डियों से भी जूझ रहा है। पाकिस्तान की तरफ से आई टिड्डियां अब राजस्थान की राजधानी जयपुर शहर तक पहुंच गई है। सोमवार को जयपुर के परकोटा, राजापार्क, ट्रांसपोर्ट नगर, विद्याधर नगर, पुरानी बस्ती व झोटवाड़ा में टिड्डियों ने हमला बोला है। जयपुर की इन जगहों पर एक साथ लाखों की संख्या में आसमां में टिड्डियों के दल दिखाई दिए हैं।

Tiddi Dal Attack on Jaipur City Locusts reached 12th floor, watch video

जयपुर शहर के अलावा ग्रामीणों में भी टिड्डियों का असर रहा। यहां टिड्डियों ने फसलों को काफी नुकसान पहुंचाया है। बता दें कि यह पहला मौका है जबकि भीषण गर्मी में टिड्डियों ने हमला किया है। जयपुर शहर के बाद टिड्डियों के दल दौसा की ओर निकल गए। जयपुर में रात को टिड्डियों के हमले से बचने के लिए घरों की लाइटें बंद कर दी। विद्याधर नगर स्टेडियम के मल्होत्रा नगर निवासी थावर गुप्ता ने बताया 12वीं मंज़िल तक टिड्डीयां पहुंच गईं थी।

मीडिया से बातचीत में कृषि विभाग के उप निदेशक बीआर कड़वा बताते हैं कि पूर्व में टिड्डियों का ब्रिडिंग सेंटर अफ्रीकन देश होते थे। वहां से भारत आने में इन्हें काफी समय लग जाता था, लेकिन पिछले साल इन्होंने अफगानिस्तान-पाकिस्तान की सीमा पर अपनी अपना ब्रिडिंग सेंटर बना लिया। पाकिस्तान ने इन्हें कंट्रोल करने के लिए कुछ भी नहीं किया, इसलिए अब राजसथान में लगातार टिड्डियों के हमले हो रहे हैं।

राजस्थान का 37 हजार हेक्टेयर प्रभावित

कृषि आयुक्त डॉ. ओमप्रकाश ने बताया कि अब तक प्रदेश में करीब 37 हजार हेक्टेयर से ज्यादा क्षेत्रफल पर टिड्डियों का प्रभाव हो चुका है। पिछले साल भी प्रदेश में बड़े पैमाने पर टिड्डियों का हमला हुआ था। जैसलमेर, बाड़मेर, जोधुपर, बीकानेर, जालौर, सिरोही, पाली, नागौर, उदयपुर, चूरू, हनुमानगढ़, गंगानगर में करीब 7 लाख हेक्टेयर में सरसों, जीरा, ईसबगोल और गेहूं की फसल को टिड्डियों ने चौपट कर दिया था।

राजगढ़ SHO की व्हाट्सएप चैट वायरल, लिखा-'गंदी राजनीति के भंवर में फंसाने की कोशिश...'

Comments
English summary
Tiddi Dal Attack on Jaipur City Locusts reached 12th floor, watch video
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X