जयपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

शहीद कर्नल आशुतोष शर्मा की पत्नी का भावुक वीडियो, बोलीं-'ये बिंदी, चूड़ियां, सिंदूर सब आशु की पहचान'

'ये बिंदी, चूड़ियां, सिंदूर सब आशु की पहचान', शहीद कर्नल आशुतोष शर्मा की पत्नी का भावुक वीडियो वायरल

Google Oneindia News

जयपुर। 3 मई 2020 को हंदवाड़ा एनकाउंटर में आतंकियों को मुंह तोड़ जवाब देते शहीद हुए जयपुर के कर्नल आशुतोष शर्मा की पत्नी पल्लवी शर्मा का एक बेहद भावुक वीडियो वायरल हो रहा है। पल्लवी शर्मा कर्नल आशुतोष शर्मा के साथ बिताए पलों को यादकर करते हुए उनके सपनों का पूरा करने की बात कह रही हैं।

आशु हमेशा मेरे बहुत करीब रहेंगे

आशु हमेशा मेरे बहुत करीब रहेंगे

2 मिनट 19 सैकंड के वायरल वीडियो की शुरुआत पल्लवी शर्मा कुछ यूं करती हैं...मैं मिसेस कर्नल आशुतोष शर्मा। मैं आपको अपनी यह पहचान बहुत गर्व और फक्र के साथ बताना चाह रही हूं। ये बिंदी, चूड़ियां, सिंदूर और करवा चौथ पहचान है कि आशु हमेशा मेरे बहुत करीब रहेंगे।

 मैंने कहा-आशु तुम्हें सारे बंधनों से आजाद करती हूं

मैंने कहा-आशु तुम्हें सारे बंधनों से आजाद करती हूं

जब मैं जयपुर एयरपोर्ट पर आशु को रिसीव करने गई थी तो सोचा बहुत सारी शिकायतें होंगी। नाराजगी होगी, मगर आशु वो चेहरा देखने के बाद कोई शिकायत नहीं रही। मैंने आशु से कहा कि मैं तुम्हें सारे बंधनों से आजाद कर रही हूं और तुम्हारे सारे सपने पूरे होंगे।

आशु को बगल वाली सीट पर बैठाकर लाई

वे हमेशा कहते थे कि कार का स्टेयरिंग तुम्हारे हाथ में हो और मैं बगल वाली सीट पर बैठूं। उनकी वो इच्छा भी पूरी की। मोझधाम से उनकी राख का एक हिस्सा लेकर कलश को ड्राइविंग सीट के बगल में रखा। सीट बेल्ट बांधी और उन्हें घर लेकर आई।

 हम झूले पर बैठे और खूब सारी बातें कीं

हम झूले पर बैठे और खूब सारी बातें कीं

आशु अक्सर कहते थे कि मैं कुछ दिन घर पर रहना चाहता हूं। तुम्हारे साथ चाय पीना चाहता हूं। मैंने उनका ये सपना भी पूरा किया। आशु की मनपसंद चाय खूब सारा अदरक डालकर बनाई, हम झूले पर बैठे और खूब सारी बातें कीं। शादी के बाद बेटी होना और उसका नाम तमन्ना रखना कर्नल आशुतोष ने कॉलेज के दिनों में ही तय कर लिया था।

ये आशु की ख्वाहिश है...तमन्ना

ये आशु की ख्वाहिश है...तमन्ना

वीडियो के अंत में बेटी को दिखाते हुए पल्लवी ने कहा, ये आशु की ख्वाहिश है...तमन्ना। आशु जब कॉलेज में थे तो कहते थे कि मेरी बेटी होगी और उसका नाम तमन्ना रखूंगा। मैं शुक्रगुजार हूं कि भगवान ने मुझे इस काबिल समझा कि मैं आशु की इस ख्वाहिश को पूरा कर पाऊं। आज भी रात में बिस्तर लगाते समय हम आशु का तकिया भी लगाते हैं और उन्हें रोज कहते हैं 'वी लव यू।'

 दो बार हुए वीरता पुरस्कार से सम्मानित

दो बार हुए वीरता पुरस्कार से सम्मानित

बता दें कि कर्नल आशुतोष का परिवार मूलरूप से यूपी का रहने वाला है। लम्बे समय से जयपुर में घर बनाकर रहा है। कर्नल आशुतोष शर्मा भारतीय सेना की 21 राष्‍ट्रीय राइफल्‍स के कमांडिंग ऑफिसर थे। वे दो बार वीरता पुरस्कार से सम्‍मानित हो चुके थे। उन्‍हें काउंटर-टेररिज्‍म ऑपरेशंस में महारत हासिल थी। गार्डस रेजिमेंट से आने वाले कर्नल शर्मा लंबे समय से कश्‍मीर घाटी में तैनात थे।

जुगाड़ से भगा रहे टिड्डियों की फौज, कहीं बज रहा डीजे तो कहीं विधायक बजा रहे थाली, देखें VIDEOजुगाड़ से भगा रहे टिड्डियों की फौज, कहीं बज रहा डीजे तो कहीं विधायक बजा रहे थाली, देखें VIDEO

Comments
English summary
shaheed Ashutosh Sharma wife Pallavi Sharma emotional video goes viral
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X