जयपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

स्कूल व्याख्याता भर्ती परीक्षा : तिथि बढ़वाने के लिए तीसरे दिन भी टंकी से नहीं उतरीं दो छात्राएं, जान देने की कोशिश

Google Oneindia News

जयपुर। राजस्थान स्कूल व्याख्याता भर्ती परीक्षा की ​तिथि बढ़वाने की मांग की लेकर राजधानी जयपुर में छात्राओं का धरना प्रदर्शन जारी है। राजस्थान विश्वविद्यालय के बॉयज छात्रावास के पास स्थित पेयजल टंकी पर दो छात्राएं पिछले तीन दिन से चढ़ी हुई हैं। 30​ दिसम्बर की दोपहर 2.30 बजे टंकी पर चढ़ी छात्राओं को नीचे उतारने के तमाम प्रयास हुए, मगर वे तीन से 13 जनवरी 2020 को होने वाली स्कूल व्याख्याता भर्ती परीक्षा की तिथि बढ़वाने की मांग पर अड़ीं हुई हैं। कड़ाके की ठंड के बीच टंकी पर चढ़कर प्रदर्शन कर रही इन छात्राओं के सब्र का बांध मंगलवार शाम को टूट गया और उन्होंने शरीर पर पेट्रोल छिड़ककर जान देने का प्रयास भी किया। दो छात्राओं के अलावा अन्य छात्र-छात्रा टंकी के आस-पास ही धरना दे रहे हैं।

Recommended Video

Jaipur : पानी की टंकी पर चढ़ गईं Two Girls , बोलीं- 'भर्ती परीक्षा आगे बढ़ाओ | वनइंडिया हिंदी
क्या है स्कूल व्याख्याता भर्ती परीक्षा मामला

क्या है स्कूल व्याख्याता भर्ती परीक्षा मामला

बता दें कि स्कूल व्याख्याता भर्ती परीक्षा की तिथि आगे बढ़वाने के साथ ही अन्य मांगों को लेकर 30 नवम्बर से विद्यार्थियों का प्रदर्शन राजस्थान विश्वविद्यालय से शुरू हुआ था। फिर अभ्यर्थियों ने डॉ.किरोड़ी लाल मीणा के नेतृत्व में सिविल लाइन कूच किया। फिर पुलिस कमिश्नरेट के सामने शहीद स्मारक पर धरना चला। इसके बाद पांच छात्राएं जगतपुरा में पानी की टंकी पर चढ़ गई थीं। तब वे हालांकि 32 घंटे के बाद वे नीचे उतर आईं थीं। अब ये दो छात्राएं बीते तीन दिन से पानी की टंकी पर चढ़ी हुई हैं। सरकार ने मामले में बैठक कर परीक्षा तय समय पर ही कराने की बात कही, साथ ही अगस्त 2020 में रीट और तीन हजार पदों पर सितंबर में नई भर्तियों की भी घोषणा की। इसके बाद मामले में कई मोड़ आए। कुछ दिनों तक मामला शांत रहने के बाद सोमवार को फिर से गर्मा गया।

 छात्राओं की मांग

छात्राओं की मांग

महिला अभ्यर्थियों का कहना है कि कड़ाके की सर्दी में उनके परीक्षा केन्द्र 300 से 400 किलोमीटर दूर दिए गए हैं। कईयों की तो परीक्षा दो दिन है ऐसे में वे सर्दी में परीक्षा देने कैसे जाएं। उनका कहना है कि यह परीक्षा उन्हें आर्थिक भार भी दे रही है।

 पहले भी बढ़ाई तिथि

पहले भी बढ़ाई तिथि

बता दें कि राजस्थान सरकार ने स्कूल व्याख्याता के 5000 पदों के लिए भर्ती निकाली थी। पहले जनवरी 2019 में इस भर्ती की तारीख रखी गई थी। लेकिन तब भी अभ्यर्थियों को आंदोलन हुआ था। आंदोलन को देखते हुए परीक्षा की तारीख आगे बढ़ाकर 15 जुलाई 2019 तय की गई थी। इसके बाद भी 15 जुलाई को परीक्षा नहीं करवाते हुए तीसरी बार परीक्षा की तिथि 3 से 13 जनवरी 2020 में तय की गई। लेकिन नवंबर महीने में ईडब्ल्यूएस आरक्षण और नए आवेदनों के कारण अभ्यर्थियों ने मांग करते हुए कहा कि तैयारी का पूरी तरह वक्त नहीं मिल पाया है। लिहाजा इसे जुलाई 2020 तक बढ़ाया जाए। इसे लेकर अभ्यर्थी आंदोलन पर हैं।

जयपुर: स्कूल व्याख्याता भर्ती परीक्षा की तिथि बढ़वाने के लिए पानी की टंकी पर चढ़ी युवतियां, VIDEOजयपुर: स्कूल व्याख्याता भर्ती परीक्षा की तिथि बढ़वाने के लिए पानी की टंकी पर चढ़ी युवतियां, VIDEO

Comments
English summary
Rajasthan school lecturer exam candidate climbed on water tank in jaipur
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X