जयपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Twitter पर ट्रेंड कर रही राजस्थानी पगड़ी, पर्यटन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने शुरू की #SafaWithTwitter मुहिम

राजस्थान : पर्यटन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह का SafaWithTwitter अभियान, डिप्टी CM पायलट ने शेयर किया खुद का 26 सैकेंड में पगड़ी बांधने का वीडियो

Google Oneindia News

जयपुर। राजस्थान की आन, बान और शान की प्रतीक मानी जाने वाली पगड़ी ट्वीटर पर ट्रेंड कर रही है। वजह ये है कि ट्वीटर पर #SafaWithTwitter अभियान शुरू हुआ है, जिसमें कई प्रदेशों के जुड़े चुके हैं और अपनी साफा पहने की तस्वीर इस हैशटेग के साथ अपलोड कर रहे हैं। राजस्थान के पर्यटन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने 4 जून सुबह दस बजे अपने ट्वीटर हैंडल पर पोस्ट शेयर कर बताया था कि वे राजस्थान की संस्कृति को प्रमोट करने के लिए ट्वीटर साफा विद ट्वीटर अभियान शुरू कर रहे हैं।

राजस्थानी पगड़ी संस्कृति को मिल रहा बढ़ावा

राजस्थानी पगड़ी संस्कृति को मिल रहा बढ़ावा

उन्होंने विश्व स्तर पर और घरेलू स्तर पर राजस्थान की साफा संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए #SafaWithTwitter अभियान शुरू करते हुए अपनी तस्वीर साफा पहने हुए की तस्वीर अपलोड की और दूसरों को भी ऐसा करने को कहा। देखते ही देखते पर्यटन मंत्री के इस अभियान को लोगों का जबरदस्त समर्थन मिलने लगा। न केवल राजनेता बल्कि पुलिसकर्मी और आमजन भी अभियान से जुड़े। हर किसी ने अपनी साफा पहने हुए कि तस्वीर साफा विद ट्वीटर हैशटेग के साथ शेयर की तो पर्यटन मंत्री सिंह का यह अभियान ट्वीटर पर ट्रेंड करने लगा।

डिप्टी सीएम भी जुड़े अभियान से

राजस्थान के कई विधायकों, सांसदों के साथ-साथ उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट भी अभियान से जुड़े और उन्होंने अपना एक पुराना वीडियो शेयर किया, जिसमें वे किसी कार्यक्रम में खुद ही अपना साफा बांधते नजर आ रहे हैं। सचिन पायलट का 26 सैकंड में साफा पहनने का वीडियो सोशल मीडिया में खूब वारयल हो रहा है।

 पर्यटन मंत्री ने दिया ये जवाब

पर्यटन मंत्री ने दिया ये जवाब

डिप्टी सीएम ​सचिन पायलट ने लिखा 'पगड़ी राजस्थान की शान है, वीर धरा की पहचान है'। इसके जवाब में विश्वेंद्र सिंह ने ट्वीट किया 'नतमस्तक हूं सचिन पायलट साहब, आप राजस्थान के सबसे बड़े राजदूत हो'. विश्वेंद्र सिंह का यह वन लाइनर ट्वीट काफी चर्चा में है। इसके अलावा मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास भी अभियान से जुड़े तो उनके ट्वीट के जवाब में विश्वेंद्र सिंह ने धन्यवाद देते हुए लिखा 'आप कैबिनेट के हीरो हो'।

सांसद दीया कुमारी भी जुड़ी मुहिम से

सांसद दीया कुमारी भी जुड़ी मुहिम से

राजसमंद से बीजेपी सांसद दीया कुमारी भी पर्यटन मंत्री की मुहिम से जुड़ीं और उन्होंने साफा पहने हुए फोटो ट्वीट किए। इसके जवाब में विश्वेंद्र सिंह ने लिखा 'बाईसा इस अभियान को आपके समर्थन का अर्थ है राजस्थान पर्यटन विभाग की दुनिया और मुझे व्यक्तिगत समर्थन। जयपुर का प्रथम परिवार दशकों से विश्व में जयपुर का ब्रांड एंबेसडर रहा है। आप पहले से ही इसे दूसरे स्तर पर ले जा चुकी हैं।

हरियाणा-एमपी के नेताओं का भी समर्थन

हरियाणा-एमपी के नेताओं का भी समर्थन

राजस्थान के पर्यटन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह के अभियान #SafaWithTwitter को खूब सर्मथन मिल रहा है। हरियाणा और मध्य प्रदेश तक के कई नेता इस मुहिम का हिस्सा बने हैं। कांग्रेस नेता शशि थरूर और पूर्व उपराष्ट्रपति भैरोसिंह शेखावत के नाती बीजेपी नेता अभिमन्यू सिंह राजवी ने भी इस मुहिम का समर्थन करते हुए ट्वीट किया।

 राजस्थान के सरकार के छह मंत्री जुड़े

राजस्थान के सरकार के छह मंत्री जुड़े

पर्यटन मंत्री के अभियान से आधा दर्जन से मंत्री जुड़ चुके हैं। सबसे पहले प्रतापसिंह खाचरियावास साफा मुहिम से जुड़े। बाद में 5 और मंत्री आगे आए। खाचरियावास ने साफे के साथ अपनी तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा कि 'राजस्थानी संस्कृति को प्रमोट करने के लिए बड़े भाई विश्वेंद्र सिंह ने बड़ी पहल की है। इसके बाद युवा एवं खेल मंत्री अशोक चांदना, खान मंत्री प्रमोद जैन भाया, उच्च शिक्षा मंत्री भंवरसिंह भाटी, सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना और महिला बाल विकास मंत्री ममता भूपेश ने भी साफे के साथ फोटो शेयर की।

कोरोना महामारी ने कुछ ऐसे बदला फैशन स्टाइल, अब जोधपुरी पगड़ी के साथ पहने मैचिंग मास्ककोरोना महामारी ने कुछ ऐसे बदला फैशन स्टाइल, अब जोधपुरी पगड़ी के साथ पहने मैचिंग मास्क

Comments
English summary
SafaWithTwitter hashtag trending on Twitter After Post of rajasthan Tourism Minister
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X