जयपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

राजस्थान : सारा पायलट के नाम से ट्विटर पर सचिन पायलट के लिए लिखीं ये बातें, 2004 में की थी लव मैरिज

राजस्थान सियासी संंकट को लेकर सारा पायलट के नाम से ट्विटर पर सचिन पालयट के लिए लिखीं ये बातें, 2004 में की थी दोनों ने लव मैरिज

Google Oneindia News

जयपुर। उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के बागी तेवर राजस्थान में कांग्रेस का जहाज डूबोएंगे या नहीं। यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा, मगर ​इन दिनों गुलाबी नगरी जयपुर में सियासी पारे का रंग बेहद लाल है। 13 जुलाई को जयपुर में मुख्यमंत्री निवास ​पर ​हुई विधायक दल की बैठक के बाद राजस्थान सीएम अशोक गहलोत व कांग्रेस नेता राहत की सांस लेते नजर आए हैं।

ट्विटर पर राजस्थान का यह राजनीतिक घमासान दो दिन से ट्रेंड कर रहा है। अशोक गहलोत, सचिन पायलट के साथ ज्योतिराधित्य सिंधिया के नाम से भी कई ट्वीट किए जा रहे हैं। इस बीच सचिन पायलट की पत्नी सारा पायलट नाम से ट्वीट पर बने एक अकाउंट का अंदाज कुछ बदला हुआ नजर आ रहा है। इस अकाउंट की प्रोफाइल में लिखा है कि यह सारा पायलट का ऑफिसियल अकाउंट है। हालांकि वन इंडिया हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है।

दो दिन में छह सारा ने किए ट्वीट

दो दिन में छह सारा ने किए ट्वीट

सारा पायलट के नाम से बने ट्विटर हैंडल से 12 और 13 जुलाई को छह ट्वीट किए हैं, जो सभी राजस्थान के मौजूदा राजनीतिक संकट को लेकर हैं। सभी ट्वीट में सचिन पालयट के राजस्थान में कांग्रेस के लिए किए संघर्ष और वर्तमान स्थिति को पुरानी तस्वीरों और वीडियो के जरिए बयां करने की कोशिश की गई है। खास बात यह है कि राजस्थान की राजनीति में भूचाल आने से पहले के सारा पायलट वाले इस अकाउंट के ट्वीट सामान्य हैं।

 तबाह करने का हौसला भी रखता हूँ...

तबाह करने का हौसला भी रखता हूँ...

13 जुलाई की सुबह सारा पायलट नाम वाले अकाउंट ने चार पुरानी तस्वीरों को #Sachin_Pilot के साथ ट्वीट करते हुए लिखा है कि 'सहन करने की हिम्मत रखता हूं, तो तबाह करने का हौसला भी रखता हूं...। ये चारों तस्वीर किसी प्रदर्शन के दौरान की है, जिनमें सचिन पायलट को चोट भी ​लगी है। माथे और हाथ से खून निकल रहा है। इनमें एक तस्वीर में कोई सचिन पालयट की गिरेबान पकड़े नजर आ रहा है। साथ ही एक तस्वीर बारिश के दौरान भी प्रदर्शन या रैली की है।

 6 साल किया संघर्ष, जयचंद ने हथिया ली सत्ता

6 साल किया संघर्ष, जयचंद ने हथिया ली सत्ता

12 जुलाई एक ट्वीट में सारा पायलट नाम वाले अकाउंट ने एक पुराना वीडियो शेयर किया है, जिसमें सचिन पायलट अपने समर्थकों के गांव-देहात में पैदल दौरा कर रह हैं। इस वीडियो के साथ लिखा है कि '6 साल गांव ढाणी की सड़कों पर चलने वालों के पेरों में छाले पड़ गए। संघर्ष भरे जीवन पर पानी फेरकर जयचंद सत्ता हथियाने में लग गए।' इसी दिन के एक अन्य ट्वीट में सचिन पायलट के अभिभावन करते हुए की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि 'बड़े-बड़े जादूगरों के पसीने छूट जाते हैं। जब हम दिल्ली का रुख करते हैं..।' जादूगर से इशारा अशोक गहलोत की ओर है।

दर्शक ही शोर मचाते हैं, खिलाड़ी नहीं

दर्शक ही शोर मचाते हैं, खिलाड़ी नहीं

सारा पायलट नाम वाले अकाउंट ने 12 जुलाई को तीन अन्य ट्वीट भी किए, जिनमें एक में तस्वीर व दो में वीडियो है। सचिन पायलट के क्रिकेट खेलते की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है कि 'कभी भी लोगों की तीखी टिप्पणी से घबराना नहीं चाहिए, क्योंकि खेल में दर्शक ही शोर मचाते हैं खिलाड़ी नहीं।' वहीं, सचिन पायलट के भाषण का एक वीडियो पोस्ट करते हुए इसे पायलट के समर्थकों को समर्पित एक संघर्ष भरा वीडियो बताया है जबकि दूसरा वीडियो में सारा ने सचिन पायलट को राजस्थान का भविष्य बताया है।

 कौन हैं सारा पायलट, कैसे शुरू हुई सारा-सचिन की लव स्टोरी

कौन हैं सारा पायलट, कैसे शुरू हुई सारा-सचिन की लव स्टोरी

सारा पायलट जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम फारुक अब्दुल्ला की बेटी और उमर अब्दुल्ला की बहन है। 1990 के दशक जब कश्मीर घाटी आतंकवाद से जूझ रही थी तब फारुक अब्दुल्ला ने बेटी सारा को पढ़ाई के लिए लंदन भेज दिया। लंदन में पढ़ाई के दौरान सारा और सचिन की मुलाकात हुई, जो धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। एक तरफ सचिन हिंदू परिवार से आते हैं, दूसरी तरफ सारा एक बड़े मुस्लिम सियासी घराने की हैं। ऐसे में परिवार ने इनकी शादी को मंजूरी नहीं दी थी। इसके बाजवूद दोनों ने वर्ष 2004 में लव मैरिज कर ली। फारुक अब्दुल्ला इस शादी में शरीक नहीं हुए थे। इनके दो बेटे आरान और वीहान हैं।

Recommended Video

Rajasthan Political Crisis:Sachin Pilot से नहीं मिले Sonia Gandhi,Rahul,क्या है वजह | वनइंडिया हिंदी

राजस्थान CM अशोक गहलोत को क्यों कहते हैं 'जादूगर', इस बार सचिन पायलट के सामने दिखा पाएंगे जादूगरी?

Comments
English summary
Sachin Pilot wife Sara's tweet on Rajasthan political crisis
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X