जयपुर में रोहिंग्या शरणार्थी ने फर्जी दस्तावेज से बनवाया पासपोर्ट, सऊदी अरब की यात्रा भी कर डाली
जयपुर, 21 जून। देश के बाहर से आए शरणार्थियों को नागरिकता देने के मसले के बीच राजस्थान से बड़ा मामला सामने आया है। यहां एक रोहिंग्या शरणार्थी ने पूरे सिस्टम पर ही सवाल खड़ा कर दिया है। उसके खिलाफ राजस्थान की राजधानी जयपुर में ठगी समेत कई धाराओं में मुकदम दर्ज किया गया है।

जयपुर पुलिस को करीब बीस महीने के बाद पता चला कि उसने फर्जी दस्तावेज तैयार कर पासपोर्ट बनवा लिया और इस पासपोर्ट की मदद से वह सउदी अरब की यात्रा कर लौट भी आया। उसके आने के बीस महीने के बाद अब उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। गंभीर मामला होने के चलते पुलिस मुख्यालय के जरिए गृह विभाग को भी इसकी जानकारी दी गई है।
जयपुर एसएचओ पृथ्वीपाल के अनुसार रोहिंग्या शरणार्थी मोहम्मद सुल्तान उसके पासपोर्ट में उसने खुद को हसनुपरा क्षेत्र का बताया है। सुल्तान ने फर्जी दस्तावेजों जैसे पहचान पत्र, आधार कार्ड, वोटिंग कार्ड समेत अन्य सरकारी दस्तावेजों की मदद से फर्जी पासपोर्ट तक बनवा लिया। इसकी वैधता साल 2014 से लेकर 2024 तक थी।
राजस्थान
में
अंतिम
सांसें
ले
रही
है
कांग्रेस
सरकार,
CM
गहलोत
बीते
14
माह
से
ऑफिस
ही
नहीं
गए-पूनिया
इस पासपोर्ट के जरिए वह साल 2019 में जनवरी महीने में सउदी अरब गया और उसी साल सितंबर महीने में वापस भारत लौटा। दोनों समय उसका पासपोर्ट चैक किया गया, लेकिन इस बारे में किसी को भी पता नहीं चल सका कि वह पासपोर्ट जाली है।
बाद में करीब बीस महीने की पुलिस जांच में सामने आया है कि वह पासपोर्ट जाली था और फर्जी दस्तावेजों के जरिए उसे बनवाया गया था। अब उसके खिलाफ आईपीसी सेक्शन 420, 467, 468, 471, और 120 बी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। वर्तमान में सुल्तान करणी विहार क्षेत्र में रह रहा है।
गौरतलब है कि पिछले महीने ही देश के गृह मंत्री अमित शाह ने देश में आए शरणार्थियों को वैध दस्तावेज देने की बात कही थी। इस मामले के बाद देश के सभी राज्यों में शरणार्थियों के बारे में गुप्त जानकारी जुटाना शुरू कर दिया गया है।