जयपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

हनुमान बेनीवाल ने घोषित की आरएलपी की प्रदेश कार्यकारिणी, पुखराज गर्ग प्रदेशाध्यक्ष, यहां देखें पूरी लिस्ट

पुखराज बने RPL प्रदेशाध्यक्ष, रणदीप को यूथ विंग और स्पर्धा को महिला मोर्चें की कमान

Google Oneindia News

जयपुर। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) संयोजक व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने सोमवार को पार्टी की प्रदेश कार्यकारिणी घोषित की है। नई कार्यकारिणी में भोपालगढ़ विधायक पुखराज गर्ग को आरएलपी का प्रदेशाध्यक्ष बनाया गया है। एनएसयूआई छोड़कर आरएलपी से जुड़े छात्र नेता रणदीप सिंह चौधरी को आरएलपी यूथ विंग, स्पर्धा चौधरी को महिला मोर्चा और अब्दुल रउफ मेहर पाकरण को अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की प्रदेशाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

Rlp Announces State Executive pukhraj Garg appointed Rajastshan president

जयपुर में अपने आवास आरएलपी की नई घो​षणा करते हनुमान बेनीवाल ने बताया कि प्रदेश में
आरएलपी के 8 उपाध्यक्ष, 6 महामंत्री, 11 मंत्री, 4 प्रवक्ता, 3 मोर्चों के अध्यक्ष और कुल 100 सदस्य होंगे। जल्द ही प्रदेश कार्यकारिणी और जिला स्तरीय कार्यकारिणी की घो​षणा की जाएगी।

हनुमान बेनीवाल बोले- पाकिस्तान चले जाएं अशोक गहलोत, वहां जाकर बनें मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री, VIDEOहनुमान बेनीवाल बोले- पाकिस्तान चले जाएं अशोक गहलोत, वहां जाकर बनें मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री, VIDEO

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के अन्य पदाधिकारी

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के अन्य पदाधिकारी

आरएलपी के प्रदेश उपाध्यक्ष

सतराम देवासी, जगन्नाथ बुरड़क, उदाराम मेघवाल, भागीरथ नैन को आरएलपी का उपाध्यक्ष बनाया गया है।

आरएलपी के प्रदेश महामंत्री

रामस्वरूप कसाना, छुट्टनलाल यादव, उमेद राम बेनीवाल व शंकर नारोलिया को आरएलपी का प्रदेश महामंत्री बनाया गया है।

आरएलपी के प्रदेश मंत्री

दिनेशराय भाटी, हेमंत विजय, बाबूलाल, अनिल बारूपाल, अनिल थानवी, उर्मिला गोदारा उर्फ सनी जाट, संजय कुमावत, विजयपाल बेनीवाल को आरएलपी का प्रदेश मंत्री बनाया गया है।

आरएलपी के प्रवक्ता

महिपाल महिला, रोहित गुर्जर, डॉक्टर विवेक माचरा और राजपाल चौधरी को आरएलपी का प्रवक्ता बनाया गया है।

 पूरे राजस्थान में पंचायती राज चुनाव लड़ेगी आरएलपी

पूरे राजस्थान में पंचायती राज चुनाव लड़ेगी आरएलपी

हनुमान बेनीवाल ने बताया कि फरवरी 2020 में संभावित पंचायती राज चुनाव में राष्ट्रीय लोकतांत्रित पार्टी पूरे राजस्थान में चुनाव लड़ेगी। हालांकि उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि बीजेपी के साथ उनका गठबंधन होगा या नहीं। पंचायती राज चुनाव 2020 टोल मुक्त राजस्थान, देशभर में टोल से मुक्त करने और इसके साथ ही बेरोजगारी भत्ता के मुद्दे पर लड़ा जाएगा।

बेनीवाल का गहलोत पर निशाना

बेनीवाल का गहलोत पर निशाना

जयपुर में सोमवार को आरएलपी की प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा के मौके पर हनुमान बेनीवाल ने नागरिकता संशोधन कानून के मामले में राजस्थान सीएम अशोक गहलोत को लेकर विवादित बयान दिया। बेनीवाल ने कहा कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को अगर मुसलमानों की इतनी ही चिंता और उनके प्रति हमदर्दी है तो गहलोत पाकिस्तान में जाकर मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति बन जाएं।

Rlp Announces State Executive pukhraj Garg appointed Rajastshan president
Comments
English summary
Rlp Announces State Executive pukhraj Garg appointed Rajastshan president
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X