टीना डाबी की छोटी बहन IAS Ria Dabi के लुक पर फिदा हुए यूजर, Instagram पर कर रहे प्यार का इजहार
जयपुर, 20 मई। देश की जानी मानी आईएएस अधिकारी टीना डाबी की छोटी बहन रिया डाबी भी राजस्थान कैडर की आईएएस हैं। रिया भी टीना की तरह ब्यूटी विद ब्रेन हैं। इंस्टग्राम पर काफी एक्टिव रहने वालीं रिया डाबी को 392K लोग फॉलो करते हैं।

बड़ी बहन टीना ने की दूसरी शादी
22 अप्रैल 2022 को बड़ी बहन टीना डाबी की आईएएस प्रदीप गवांडे से दूसरी शादी के बाद महीनेभर में रिया डाबी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर आठ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें रिया काफी खूबसूरत लग रही हैं।

तमिलनाडु विजिट की तस्वीर पोस्ट की
IAS रिया डाबी की खूबसूरती पर लोग फिदा हो रहे हैं। शायद यही वजह है कि इंस्टाग्राम पर यूजर रिया डाबी से अपने प्यार का इजहार करने से भी नहीं चूक रहे हैं। इसकी एक बानगी रिया डाबी द्वारा एक दिन पहले तमिलनाडु विजिट की तस्वीर पोस्ट की गई तब देखने को मिली।

लगता है मैम को प्रपोज करना पड़ेगा
रिया डाबी आईएएस की तमिलनाडु यात्रा की एक तस्वीर पर यूजर maninder1667 ने कमेंट किया कि 'बहुत सुंदर लग रही हो मैम। लगता है मैम को प्रपोज करना पड़ेगा' वहीं, रिया डाबी की इंस्टाग्राम तस्वीरों के कमेंट बॉक्स में यूजर्स ने दिल की इमोजी की भरमार कर रखी है।

आईएएस रिया डाबी की जीवनी
रिया डाबी - आईएएस यूपीएससी सीएसई 2020
AIR - 15
कैडर - राजस्थान
जन्म - 12 जुलाई 1998
जन्म स्थान - भोपाल मध्य प्रदेश
स्कूली शिक्षा - कॉन्वेंट ऑफ जीसस एंड मैरी, नई दिल्ली
कॉलेज शिक्षा - लेडी श्रीराम कालेज नई दिल्ली
पिता - जसवंत डाबी, बीएसएनएल महाप्रबंधक
माता - हिमानी डाबी
बहन - टीना डाबी, आईएएस राजस्थान

परिवार भोपाल से दिल्ली शिफ्ट हुआ
रिया डाबी का परिवार पहले भोपाल रहता था। जब इनकी बड़ी बहन टीना सातवीं कक्षा में थीं तब परिवार भोपाल से दिल्ली शिफ्ट हो गया। यहां बीएसएनएल कॉलोनी में रहते हैं। पिता जसवंत डाबी BSNL दिल्ली में महाप्रबंधक हैं। मां हिमानी डाबी भारतीय इंजीनियरिंग सेवा की पूर्व अधिकारी रह चुकी हैं।

एक परिवार से एक ही कैडर में तीन आईएएस
रिया डाबी के परिवार के नाम एक और उपलब्धि जुड़ गई है। इनका परिवार इकलौता ऐसा परिवार है, जिससे तीन आईएएस हैं और तीनों समान कैडर राजस्थान में पोस्टेड हैं। दरअसल, रिया डाबी की बड़ी बहन टीना डाबी पहले से ही राजस्थान कैडर में हैं। टीना ने 20 अप्रैल 2022 को राजस्थान कैडर के ही आईएएस प्रदीप गवांडे से दूसरी शादी कर ली जबकि खुद रिया डाबी को भी राजस्थान कैडर ही मिला है।
IAS Tina Dabi व प्रदीप गवांडे के होने वाले बच्चों के भविष्य पर महिला नेता ने उठाया ये बड़ा सवाल
LBSNAA से शुरू हुई थी IAS Tina Dabi की Love Story, देखें IAS Athar Aamir Khan के साथ की वायरल Photos