जयपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

जयपुर : बिंदास जिंदगी से बेरहम मौत तक कैसे पहुंची नैना मंगलानी, कातिल पति अयाज से शादी कर बनी थी रेशमा

Google Oneindia News

जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर के आमेर पुलिस थाना इलाके के रेशमा मंगलानी हत्याकांड का पर्दाफाश हो गया है। रेशमा का पति अयाज अहमद अंसारी ही उसका कातिल निकला है। मंगलवार को पुलिस ने अयाज को न्यायालय में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया और पूछताछ की तो उसने पत्नी की बिंदास जिंदगी, नैना से रेशमा बनने की कहानी और उसकी बेरहम मौत तक का वो खौफनाक सफर बयां किया जिसे सुनकर पुलिस भी चौंक गई।

नैना मंगलानी और अयाज की जुलाई 2017 में हुई पहली मुलाकात

नैना मंगलानी और अयाज की जुलाई 2017 में हुई पहली मुलाकात

एडिश्नल पुलिस कमिश्नर (क्राइम) अशोक कुमार गुप्ता के अनुसार जयपुर के जयसिंहपुरा खोर निवासी 22 वर्षीय नैना मंगलानी की जिंदगी में जुलाई 2017 तक सब कुछ सामान्य था। जुलाई की एक रोज नैना जयपुर में अजमेर रोड स्थित एक फाइनेंस कंपनी के कार्यालय में क्रेडिट कार्ड बनवाने गई थी। वहां पर जयपुर के घाटगेट में सराय वालों का मोहल्ला निवासी 27 वर्षीय अयाज अहमद अंसारी जॉब करता था। यहीं पर नैना और अयाज की पहली मुलाकात हुई।

Jaipur: फेसबुक पर 6 हजार फॉलोअर्स होने के कारण पति ने लव मैरिज के 2 साल बाद की पत्नी की हत्याJaipur: फेसबुक पर 6 हजार फॉलोअर्स होने के कारण पति ने लव मैरिज के 2 साल बाद की पत्नी की हत्या

 चार माह चली लव स्टोरी, फिर की शादी

चार माह चली लव स्टोरी, फिर की शादी

फाइनेंस कंपनी के कार्यालय में पहली मुलाकात में ही नैना और अयाज एक-दूसरे को दिल दे बैठे। फिर दोनों के बीच बातचीत और डेटिंग का सिलसिला शुरू हो गया, जो करीब चार माह तक चला। उन्होंने शादी करने का फैसला लिया। दोनों के मजहब अलग-अलग होने पर परिवार की रजामंदी नहीं मिलती देख अक्टूबर 2017 में जयपुर से भागकर गाजियाबाद में शादी कर ली।

12वीं में तीन बार फेल 'आईएएस' राजस्थान में दिलवा रहा था लोगों को सरकारी नौकरी12वीं में तीन बार फेल 'आईएएस' राजस्थान में दिलवा रहा था लोगों को सरकारी नौकरी

 शादी के बाद नैना से बन गई रेशमा

शादी के बाद नैना से बन गई रेशमा

नैना मंगलानी ने अयाज अहमद अंसारी से शादी करने के बाद अपना नाम बदलकर रेशमा मंगलानी रख लिया था। वर्ष 2019 में रेशमा के बेटा हुआ। बेटे के जन्म के बाद उसने कालवाड़ रोड पर एक हाउसिंग सोसायटी में करीब 11 लाख रुपए में किश्तों में एक फ्लैट लिया। उसने नैना मंगलानी और रेशमा मंगलानी (नैनू) के नाम से दो अलग-अलग फेसबुक आईडी बना रखी थी। दोनों पर शादी से पहले और बाद की ढेरों तस्वीरें और वीडियो पोस्ट किए। कई तस्वीरों में रेशमा और अयाज दोनों एक साथ दिख रहे हैं। वह फेसबुक पर काफी सक्रिय रहती थी।

उदयपुर के रहने वाले विनोद के यहां पैदा हुआ कांग्रेस, सारा मोहल्ला आ रहा देखनेउदयपुर के रहने वाले विनोद के यहां पैदा हुआ कांग्रेस, सारा मोहल्ला आ रहा देखने

 फेसबुक पर 64 सौ फॉलोअर

फेसबुक पर 64 सौ फॉलोअर

रेशमा मंगलानी की हत्या की मुख्य वजह उसकी फेसबुक पर बढ़ती लोकप्रियता भी थी। उसकी फेसबुक आईडी पर 23 सौ से ज्यादा फ्रेंड जुड़े होने के साथ ही उसे 64 सौ से ज्यादा लोग फॉलो करने लगे। इसी वजह से अयाज रेशमा के चरित्र पर शक करने लगा था। दोनों के बीच झगड़ा होने लगा था। ऐसे में कुछ माह से जयसिंहपुरा खोर में अपने पीहर आकर रहने लगी। वह पति अयाज से तलाक मांगने लगी थी।

Jodhpur : पति की प्रेमिका पर टूट पड़ी पत्नी, देखें राजस्थान के इस हाई वोल्टेज ड्रामा का VideoJodhpur : पति की प्रेमिका पर टूट पड़ी पत्नी, देखें राजस्थान के इस हाई वोल्टेज ड्रामा का Video

 फिर अयाज ने बनाया रेशमा की हत्या का प्लान

फिर अयाज ने बनाया रेशमा की हत्या का प्लान

रेशमा और अयाज के रिश्ते में विवाद इस कदर बढ़ गया था कि अयाज ने पत्नी की हत्या की प्लानिंग कर डाली। 19 जनवरी 2020 रविवार दोपहर को उसने रेशमा को फोन किया और उससे सुलह के लिए मिलना चाहा। दोनों रेशमा की स्कूटी पर सवार होकर कालवाड़ रोड स्थित फ्लैट पर गए। वहां दोनों ने बीयर पी और फिर रात को स्कूटी से आमेर की ओर आ गए। यहां एक दुकान पर चाय पी। इसके बाद रात करीब नौ बजे नई माता मंदिर के पास दाऊजी की छतरी के पीछे सड़क किनारे सूनसान जगह पर अयाज ने रेशमा का गला घोंटकर मार डाला। शव की पहचान छिपाने के लिए पत्थर से सिर व चेहरा कुचल दिया था।

परिजनों ने जताया था अयाज पर शक

परिजनों ने जताया था अयाज पर शक

पत्नी रेशमा की हत्या करने के बाद वह स्कूटी वहीं पर छोड़कर कैब किराए पर करके अपने चाचा के घर आ गया। दूसरे दिन सोमवार सुबह लोगों ने ​जयपुर-दिल्ली हाइवे के किनारे पर शव पड़ा देख पुलिस को सूचना दी। पुलिस की शुरुआती जांच में रेशमा के परिजनों ने अयाज पर शक जताया। पुलिस अयाज को हिरासत में लेकर पूछताछ की। शुरुआत में तो वह पुलिस को गुमराह करता रहा। फिर सख्ती बरतने पर सच उगल दिया।

Comments
English summary
Reshma Manglani muder case of Jaipur Know Naina Ayaz Love Story
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X