जयपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Rameshwar Dudi ने अपनी हत्या की साजिश का पता लगने के बाद एफबी पर लिखी यह भावुक पोस्ट

Google Oneindia News

जयपुर। हत्या की साजिश रचे जाने का खुलासा होने के बाद रामेश्वर डूडी ने अपनी फेसबुक आईडी पर पोस्ट भी डाली है, जिसमें उन्होंने चिंता जताते हुए लिखा है कि मैंने हमेशा आमजन के लिए काम किया है। मैं सोच भी नहीं सकता कि लोग मुझे मारना भी चाहते हैं। वहीं, इस मामले में मंगलवार को रामेश्वर डूडी की राजस्थान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से भी बात हुई है। डूडी के मुताबिक सीएम गहलोत ने उन्हें सुरक्षा का भरोसा दिलाने के साथ-साथ सतर्क रहने को कहा है।

Rameshwar Dudi written on FB after exposed the murder plan

बता दें कि सोमवार को राजस्थान कांग्रेस के दिग्गज जाट नेता रामेश्वर डूडी की हत्या की साजिश रचे जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। हरियाणा की सिरसा पुलिस की पकड़ में आए दो बदमाशों से इस बात का खुलासा हुआ है। हत्या का षडयंत्र रचे जाने के पीछे क्या वजह है, इसका पता बदमाशों से पुलिस की विस्तृत पूछताछ में चल सकेगा, मगर शुरुआती पूछताछ में एक बदमाश ने कांग्रेस नेता रामेश्वर डूडी से पुरानी रंजिश होना बताया है, वहीं वन इंडिया हिंदी से बातचीत में डूडी ने इसे राजनीतिक साजिश करार दिया है।

राजस्थान कांग्रेस में दिग्गज जाट नेता रामेश्वर डूडी की हत्या का प्लान, इस जगह गोली से उड़ाना चाहते थे बदमाशराजस्थान कांग्रेस में दिग्गज जाट नेता रामेश्वर डूडी की हत्या का प्लान, इस जगह गोली से उड़ाना चाहते थे बदमाश

यह राजनीतिक साजिश भी हो सकती है-डूडी

यह राजनीतिक साजिश भी हो सकती है-डूडी

रामेश्वर डूडी को आशंका है कि उनकी हत्या की साजिश रचे जाने के पीछे राजनीति भी हो सकती है, क्योंकि लड़की के रेप के मामले में श्याम सुंदर भले ही रंजिश रखने लगा हो, मगर उस बात के लिए हत्या जैसा कदम शायद ही उठाए। साथ ही उसे हथियार खरीदने के लिए बड़ी रकम भी उपलब्ध हुई है। ऐसे में आशंका है कि कोई राजनीति​क साजिश के तहत डूडी की हत्या करवाना चाहता है।

मॉर्निंग वॉक पर जाते समय करनी थी हत्या

पुलिस के अनुसार आरोपियों ने बताया कि वे राजस्थान की राजधानी जयपुर स्थित रामेश्वर डूडी के घर की रैकी भी कर चुके थे। साथ ही ​डूडी की दिनचर्या की भी उन्हें जानकारी थी। वे डूडी की चार दिन पहले मॉर्निंग वॉक पर जाते समय हत्या करना चाहते थे। पूरे षड़यंत्र का मास्टर माइंड श्याम सुंदर विश्नोई है, जिसके खिलाफ हत्या, लूट के कई मामले दर्ज हैं। दो जून को झुंझुनूं के खेतड़ी इलाके में एक हत्या की थी।

कौन करना चाहते थे डूडी की हत्या

कौन करना चाहते थे डूडी की हत्या

बीकानेर के पूर्व सांसद व राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रहे रामेश्वर डूडी ने बताया कि हरियाणा सिरसा की सीआईए टीम किसी मामले की तफ्तीश में जुटी थी। रविवार को बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ निवासी श्याम सुंदर बिश्नोई और हरियाणा के सिरसा देवेन्द्र सिंह उर्फ बेड़ा उर्फ देव हत्थे चढ़ा। दोनों के पास हथियार भी मिले थे। इस पर पुलिस ने पूछताछ की तो पहले वे गुमराह करते रहे। फिर सख्ती बरतने पर सच उगल दिया, जो बेहद चौंका देने वाला है। दोनों ने पुलिस के सामने स्वीकार किया कि वे राजस्थान के कांग्रेस नेता रामेश्वर डूडी की हत्या करने की फिराक में थे।

पटना से मंगवाए आधुनिक हथियार

पटना से मंगवाए आधुनिक हथियार

डीएसपी राजेश कुमार के अनुसार आरोपी श्याम सुंदर विश्नोई और हरियाणा के सिरसा देवेन्द्र सिंह ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने रामेश्वर डूडी की हत्या करने के लिए बिहार के पटना से हथियारों का सौदा भी कर लिया था। वहां से आधुनिक हथियार खरीदने के लिए तीन लाख 50 हजार रुपए भेज भी दिए गए हैं। अधिक रेंज व अचूक निशाने वाले ये हथियार बिहार की एक जेल में बंद संतोष बिहारी से खरीदे जाने थे।

इसलिए करना चाहते थे रामेश्वर डूडी की हत्या

इसलिए करना चाहते थे रामेश्वर डूडी की हत्या

रामेश्वर डूडी की हत्या किए जाने की साजिश रचे जाने के पीछे श्याम सुंदर से उनकी रंजिश सामने आ रही है। कुछ समय पहले श्याम सुंदर पर एक लड़की से रेप का आरोप लगा था। मामला पुलिस थाने में पहुंचने के बाद वह लड़की हत्या करना चाहता था। इस पर लड़की के परिजनों ने बीकानेर के पूर्व सांसद रामेश्वर लाल डूडी से मुलाकात की। डूडी ने लड़की पक्ष का बचाव किया। इसी बात की वजह से श्याम सुंदर डूडी से रंजिश रखने लगा और अब बदला लेने के लिए उनकी हत्या किए जाने का प्लान डाला। हरियाणा के देवेन्द्र सिंह को श्याम सुंदर ने इसी कारण अपने साथ मिलाया ताकि राजस्थान के जयपुर में डूडी की हत्या करने के बाद हरियाणा जाकर छुपा जा सके।

राजस्थान पुलिस भी करेगी पूछताछ

राजस्थान पुलिस भी करेगी पूछताछ

मीडिया से बातचीत में बीकानेर रेंज के डीआईजी जोंसमाेहन ने बताया कि हनुमानगढ़ एसपी कालूराम से बात कर राजस्थान पुलिस की टीम को सिरसा भेजा गया है। सिरसा पुलिस से भी लगातार संपर्क किया जा रहा है। राजस्थान से गई पुलिस टीम डूडी की हत्या की साजिश के अलावा अभियुक्ताें के द्वारा राजस्थान में किए अपराधाें के बारे में पूछताछ करेगी।

Comments
English summary
Rameshwar Dudi written on FB after exposed the murder plan
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X