जयपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

ड्राइवर सीट पर बैठी महिला बोलीं-'यह सीट मैंने रोकी है, आप पीछे बैठकर चला लो बस', देखें वायरल वीडियो

Google Oneindia News

जयपुर। बस में यात्रियों के बीच सीट को लेकर अक्सर झिक-झिक होती रहती है। कोई नई बात नहीं है। नई बात तो आज हम बता रहे हैं आपको। यहां एक महिला ने चालक वाली सीट ही रोक ली। उसने चालक सीट पर ऐसा कब्जा जमाया कि लाख समझाने के बावजूद सीट छोड़ने को तैयार नहीं हुई।

Recommended Video

ड्राइवर सीट पर बैठी महिला बोलीं-'यह सीट मैंने रोकी है, आप पीछे बैठकर चला लो बस', देखें वायरल वीडियो
rajasthan woman

इसमें सबसे मजेदार बात तो यह है कि इस महिला यात्री ने चालक को बस में किसी दूसरी सीट पर बैठकर बस चलाने तक की नसीहत दे डाली। सोशल मीडिया में वायरल हो रहे इसे वीडियो में चालक और महिला यात्री के बीच मजेदार संवाद होता है, जो राजस्थान की भाषा है। हालांकि वीडियो राजस्थान में कहां का इसका पता नहीं चल पाया है। वीडियो में सोशल प्लेटफार्म पर खूब शेयर किया जा रहा है। यह वीडियो किसी शूटिंग का हिस्सा भी बताया जा रहा है।

 4 मिनट 21 सेकंड का वीडियो वायरल

4 मिनट 21 सेकंड का वीडियो वायरल

4 मिनट 21 सेकंड के इस वीडियो में राजस्थानी में वेशभूषा में यह महिला यात्री बस में चालक सीट पर बैठी नजर आ रही है जबकि चालक नीचे खड़ा है। वह बस चलाने के लिए अपनी सीट पर बैठने का प्रयास करता है। इसी दौरान चालक और महिला के बीच मारवाड़ी संवाद होता है। इस दौरान लोग पूरे मजेदार घटनाक्रम का वीडियो बनाते रहे।

चालक और महिला यात्री के बीच संवाद

चालक और महिला यात्री के बीच संवाद

चालक-यह सीट मेरी है। आप यहां से उठो। मैं बस कैसे चला पाउंगा। आपका दिमाग खराब हो गया क्या?

महिला-मुझे नहीं पता। मैंने तो यही सीट रोकी है। आप पीछे बैठकर चला लो गाड़ी। पीछे बैठकर भी चलाई जा सकती है।

चालक-मुर्ख ही हो क्या?

महिला- आप जुबान संभाल के बात करो। ऐसे कैसे मुर्ख कह रहे हो।

चालक- पहली बार बस में बैठी हो क्या?

महिला-पहली बार कैसे बैठी हूं। हमारे तो काम ही बसों का है। मेरे ससुराल में दस बस खड़ी हैं।

चालक- आपके ससुराल में बसें ऐसे ही कोई पत्थरों पर खड़ी होगी।

महिला-पत्थरों पर क्यों? वो तो चक्का पर खड़ी। मोटे-मोटे चक्का पर।

चालक- औरत हो। अब औरत को मैं क्या कहूं?

महिला-औरत हूं तो क्या हुआ। औरत को कम मत समझो। किराया देकर इस सीट पर बैठी हूं।

चालक-किराया दिया किसको को अभी तो बस में बैठी हो। मैंने बस चलाई भी नहीं।

महिला-हां तो बैठी तो किराया भी दूंगी।

पहली महिला से बस में अन्य सीट पर बैठी दूसरी महिला पूछती है। -क्या हुआ?

पहली महिला-होना क्या था। मैं यह सीट रोककर बैठी हूं। चालक यहां से उठा रहे हैं।

चालक दूसरी महिला से-ये मेरी सीट से उतर नहीं रही है। मैं बस कैसे चला पाउंगा।

दूसरी महिला-आपको बस ही तो चलानी है। बस में और भी कई सीट पड़ी हैं पीछे। उन पर बैठकर चला लो।

चालक-अब आपको भी कैसे समझाउं। बस पीछे वाली सीट पर बैठने से नहीं चलाई जा सकती।

पहली महिला- आगे वाली सीट पर ही लिखा हुआ नहीं है कि इसी पर बैठने से बस चलेगी। बस तो किसी भी सीट पर बैठकर चलाई जा सकती है।

चालक दूसरी महिला से-इस पहली महिला का दिमाग खराब हैं क्या?
दूसरी महिला-इसका दिमाग बिल्कुल सही है।

चालक-मुझे तो तुम दोनों एक जैसी लगती हो। तुम भी इसका पक्ष ले रही है।

दूसरी महिला-पक्ष क्यों ना लूं। यह मेरे गांव की रहने वाली है।

चालक-उठ जा इस सीट से। बस चलने का टाइम हो गया। देरी हो रही है।

दोनों महिला-हमें खुद को देरी हो रही है। आप किसी दूसरी सीट पर बैठकर जल्दी से बस चलाओ।
.....

सोशल मीडिया में चल रही सास बहू की कहानी

सोशल मीडिया में चल रही सास बहू की कहानी

राजस्थान के बस स्टैण्ड पर खड़ी इस निजी बस में बैठी दोनों महिलाएं कौन इसका अभी पता नहीं चल पाया है, मगर इस वीडियो के साथ ही सोशल मीडिया में एक मैसेज वायरल हो रहा है। जिसमें बताया जा रहा है कि दोनों महिलाएं सास बहू हैं। दोनों बस में सवार हुई तब काफी भीड़ थी। सास को सीट मिल गई, मगर बहू को नहीं मिली। फिर उसे चालक की सीट दिखी, जो खाली पड़ी थी। बहू जाकर उसी सीट पर बैठ गई। फिर यह मजेदार वाक्या हुआ।

Raksha Bandhan : बहनों ने शहीद भाइयों की प्रतिमा की कलाई पर बांधी राखी, भर आई सबकी आंखेंRaksha Bandhan : बहनों ने शहीद भाइयों की प्रतिमा की कलाई पर बांधी राखी, भर आई सबकी आंखें

Comments
English summary
Rajasthan Woman Sit on driver seat in Private Bus, Video Goes Viral
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X