जयपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Satyapal Middha : राजस्थान SOG का वो ASP जिसने IPS के नाम पर मांगी 2 करोड़ की घूस

Google Oneindia News

जयपुर। राजस्थान पुलिस विभाग के अफसरों वाले सबसे बड़े घूसकांड में सोमवार को कार्रवाई की गई है। राजस्थान एसओजी-एटीएस के एडीजी आईपीएस अनिल पालीवाल के नाम पर दो करोड़ रुपए की रिश्वत मांगने के आरोपी एएसपी सत्यपाल मिड्‌ढा को निलंबित कर दिया गया है।

सत्यपाल मिड्‌ढा नई दिल्ली में पदस्थापित

सत्यपाल मिड्‌ढा नई दिल्ली में पदस्थापित

राजस्थान गृह विभाग ने सोमवार को आदेश जारी कर एएसपी मिड्‌ढा के खिलाफ कार्रवाई की गई। मिड्‌ढा वर्तमान में नई दिल्ली के गाजीपुर स्थित आरएसी की आठवीं बटालियन में डिप्टी कमांडेंट के पद पर कार्यरत है। पांच माह पहले राजस्थान एसओजी-एटीएस के अधिकारियों का यह घूसकांड उजागर होने के बाद सत्यपाल मिड्‌ढा का जयपुर से ​नई दिल्ली ट्रांसफर कर दिया गया।

पहली किश्त में देने थे तीस लाख रुपए

पहली किश्त में देने थे तीस लाख रुपए

जानकारी के अनुसार करीब पांच माह पहले यह मामला सामने आया था, जिसमें क्रेडिट कॉपरेटिव सोसायटी के संचालकों से रिश्वत में मोटी रकम मांगने का मामला एसीबी मुख्यालय तक पहुंचा था। तब एसीबी शिकायत के सत्यापन के दौरान सामने आया कि एडिशनल एसपी सत्यपाल मिड्‌डा ने तब एसओजी के एडीजी अनिल पालीवाल के नाम पर मांगी गई रिश्वत में पहली किश्त के रूप में 30 लाख रुपए मांगे थे।

एसओजी के पास आई थी शिकायत

एसओजी के पास आई थी शिकायत

बता दें कि इस संबंध में परिवादी ने एसीबी में शिकायत दर्ज करवाई थी कि उनकी एक क्रेडिटी कॉपरेटिव सोसायटी है। यह सोसायटी अपने सदस्यों से डिपोजिट लेने और ऋण देने का काम करती है। सोसायटी के खिलाफ एक शिकायत की जांच एसओजी में पुलिस इंस्पेक्टर विष्णु खत्री एवं एडिशनल एसपी सत्यपाल मिड्‌डा द्वारा की जा रही थी।

 एफआईआर दर्ज नहीं करने की एवज में मांगी रिश्वत

एफआईआर दर्ज नहीं करने की एवज में मांगी रिश्वत

इसमें इन दोनों अनुसंधान अधिकारी पुलिसकर्मियों द्वारा शिकायत की जांच समाप्त करने और एफआईआर दर्ज नहीं करने की एवज में अपने लिए और अपने उच्चाधिकारियों के लिए दो करोड़ रुपए रिश्वत की रकम की मांग की गई। इसमें पहली किश्त के रूप में 30 लाख रुपए मागे गए थे। तब एसीबी ने शिकायत का सत्यापन किया।

 मामला सामने आने से पहले ट्रांसफर

मामला सामने आने से पहले ट्रांसफर

शिकायत के सत्यापन में माना गया कि एएसपी सत्यपाल मिड्‌ढा द्वारा एडीजी अनिल पालीवाल के नाम से रिश्वत मांगी गई थी, तब एसीबी ने केस दर्ज कर लिया और इस मामले के सामने आने से पहले ही आईपीसी की तबादला सूची जारी हो गई,जिसमें एसओजी के एडीजी अनिल पालीवाल का तबादला एडीजी कार्मिक, पुलिस मुख्यालय के पद पर कर दिया गया था।

 Dulhan Kidnap Rajasthan : 7 फेरों से पहले दुल्हन का फिल्मी स्टाइल में अपहरण, बैरंग लौटा दूल्हा Dulhan Kidnap Rajasthan : 7 फेरों से पहले दुल्हन का फिल्मी स्टाइल में अपहरण, बैरंग लौटा दूल्हा

Comments
English summary
Rajasthan SOG ASP Satyapal Middha suspended for two crore bribe case
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X