जयपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

राजस्थान सरपंच चुनाव 2020: पति-पत्नी का फेसबुक LIVE वीडियो वायरल, कार में दोनों ये करते दिखे

Google Oneindia News

जयपुर। राजस्थान सरपंच चुनाव 2020 में मतदान के चंद दिन शेष हैं। फिलहाल चुनाव प्रचार जोरों पर है। प्रत्याशी गांव-गांव ढाणी-ढाणी जाकर वोट मांग रहे हैं। राजस्थान की 9 हजार 171 पंचायतों में तीन चरणों में सरपंच चुनाव 2020 का पहला चरण 17 जरवरी से शुरू होगा। इधर, सोशल मीडिया पर सरपंच चुनाव का जादू सिर चढ़कर बोल रहा है। इस बीच कथि​त तौर पर सरपंच का चुनाव लड़ने वाली एक महिला प्रत्याशी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि वन इंडिया हिंदी इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

लाइव वीडियो पति-पत्नी में तीखी बहस

लाइव वीडियो पति-पत्नी में तीखी बहस

फेसबुक और वाट्सऐप पर वायरल हो रहा यह वीडियो एक कार में रिकॉर्ड किया गया है। इसमें एक व्यक्ति कार चालते हुए फेसबुक पर लाइव वीडियो शुरू करता है और फिर कार में साथ बैठी पत्नी का परिचय सरपंच प्रत्याशी के रूप में करवाता है। पत्नी से वह लाइव वीडियो के दौरान वोट व समर्थन मांगने की अपील करने को कहा, मगर पत्नी चुप रही। उसके समझ नहीं आ रहा था कि वह कैसे वोट मांगे। इस मुद्दे पर लाइव वीडियो के दौरान नोंकझोक हो गई। फेसबुक लाइव के दौरान पत्नी की प्रतिक्रिया नहीं देने पर वह गुस्सा हो जाता है। वायरल वीडियो में पत्नी पर गुस्से में पिटाई करने धमकी देते हुए कहता है कि आज उसकी बेइज्जती हो गई है।

 जानिए सरपंच चुनाव 2020 का कौनसा चरण कब से

जानिए सरपंच चुनाव 2020 का कौनसा चरण कब से

बता दें कि राजस्थान की 9 हजार 171 पंचायतों में तीन चरणों में चुनाव होंगे। पहले चरण का मतदान 17 जनवरी 2020 को, दूसरे चरण का 22 जनवरी को और तीसरे चरण के लिए 29 जनवरी को वोटिंग होगी। पहले चरण की अधिसूचना 7 जनवरी को जारी होगी। 8 जनवरी को नामांकन और 9 जनवरी को नाम वापसी की जा सकेगी। पहले चरण के लिए 17 जनवरी को वोट डाले जाएंगे और इसी दिन वोटों की गिनती की जाएगी।

 हनुमानगढ़ के पीलीबंगा जा रहे थे

हनुमानगढ़ के पीलीबंगा जा रहे थे

सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहे इस 1.56 मिनट इस वीडियो में यह शख्स कहता, नमस्ते मेरे ग्रामवासियों, मेरे दोस्तों, मेरे बुजुर्गों। आपका बहुत स्वागत करता हूं। मैं फेसबुक पर लाइव आया हूं। काफी समय बाद आया हूं। मेरे गांव में सरपंच पद के चुनाव होने जा रहे हैं। सरपंच प्रत्याशी सुमन सिहाग यही मेरे साथ है। हम पीलीबंगा जा रहे हैं। हम रास्ते में हैं तो सोचा बात कर लें। दो मिनट लाइव आ जाए।

Udaipur : जंगल के बीच गुफा में न्यू ईयर मना रहा था प्रेमी जोड़ा, रात को रोशनी देख पहुंचे ग्रामीणों को दोनों इस हाल में मिलेUdaipur : जंगल के बीच गुफा में न्यू ईयर मना रहा था प्रेमी जोड़ा, रात को रोशनी देख पहुंचे ग्रामीणों को दोनों इस हाल में मिले

Comments
English summary
Rajasthan Sarpanch election 2020 husband wife Facebook Live Video viral
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X