जयपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

राजस्थान में रिकॉर्ड तोड़ ठंड, जयपुर 1964 के बाद सबसे सर्द, 8 जिले शीतलहर की चपेट में

Google Oneindia News

जयपुर। राजस्थान में सर्दी रिकॉर्ड तोड़ रही है। वर्ष 2019 बीतते बीतते पूरा प्रदेश कड़ाके की ठंड की चपेट में है। आधा दर्जन से ज्यादा जिलों में शीतलहर का प्रकोप है। राजधानी जयपुर में भी इस बार दिसम्बर में भयंकर सर्दी पड़ रही है। सोमवार को जयपुर 55 साल में पहली बार सबसे सर्द रहा है।

Jaipur coldest after 1964

राजस्थान के कोटा और बीकानेर में भी सर्दी ने कई रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं। शेखावाटी के सीकर, चूरू और झुंझुनूं में पिछले एक सप्ताह से सर्दी सितम ढाह रही है। सीकर के फतेहपुर में पारा माइनस चार डिग्री तक पहुंच चुका है। हालांकि सोमवार को पारे में उछाल आया, मगर सर्दी से राहत नहीं मिली है।

Sikar At Minus 4 Degree : राजस्थान में फतेहपुर शेखावाटी क्यों रहता है सबसे ठंडा, जानिए वजहSikar At Minus 4 Degree : राजस्थान में फतेहपुर शेखावाटी क्यों रहता है सबसे ठंडा, जानिए वजह

जयपुर मौसम केन्द्र के निदेशक शिव गणेश के अनुसार जयपुर में 13 दिसम्बर 1964 को न्यूनतम तापमान 0.0 डिग्री रहा था। इसके बाद 55 साल में 30 दिसम्बर 2019 को सबसे कम न्यूनतम तापमान 1.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। जयपुर के मौसम के इतिहास में सबसे कम तापमान 31 जनवरी 1905 को -2.2 डिग्री रहा था। अब अगर पारा जमाव बिन्दू से नीचे चला जाता है तो 1964 का रिकॉर्ड टूट जाएगा। बात अगर कोटा की करें तो यहां पर 14 दिसम्बर 1964 का 3.8 डिग्री रहा था। बीती रात कोटा की सर्दी का 55 साल पुराना यह रिकॉर्ड भी टूट गया। सोमवार को यहां पर 2.8 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा है। बीकानेर में 12 साल में सबसे अधिक सर्द दिन 29 दिसम्ब 2019 का रहा।

कहीं शीतलहर तो कहीं कोहरा

मौसम विभाग जयपुर के अनुसार सीकर, चूरू, झुंझुनूं, हनुमानगढ़, चूरू, श्रीगंगानगर, अलवर, बीकानेर और नागौर जिले में शीतलहर की आशंका है। चूरू, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, दौसा, जयपुर, अलवर, सीकर, सवाईमाधोपुर और धौलपुर में घना कोहरा छाए रहने की चेतावनी जारी की गई है। वहीं, चूरू, हनुमानगढ़, सीकर, बीकानेर, झुंझुनूं और श्रीगंगानगर के लिए फसलों पर पाळा पड़ने को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।

राजस्थान में सीकर सबसे सर्द
जयपुर 1.0 डिग्री
सीकर -0.5 डिग्री
झुंझुनूं 1.1 डिग्री
चूरू 1.3 डिग्री
माउंट आबू1.0 डिग्री

Comments
English summary
Rajasthan Record breaking cold Jaipur coldest after 1964
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X