राजस्थान गुर्जर आंदोलन : कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के घर पहुंचे IAS नीरज के पवन, नहीं बनी सहमति
करौली। राजस्थान में पांच फीसदी आरक्षण की मांग को लेकर चल रहे आरक्षण आंदोलन के बीच आइएएस नीरज के पवन पीलूपुरा से कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के हिंडौन के वर्धमान नगर स्थित आवास पर पहुंचे और गुर्जर समाज की मांगों को लेकर चर्चा की। इसके बाद कर्नल के आवास से हिण्डौन एसडीएम ऑफिस के लिए रवाना हो गए।

दोपहर को फिर होगी मुलाकात
जानकारी के अनुसार कर्नल किरोड़ी बैंसला से पीलूपुरा में दोपहर 2 बजे आइएएस नीरज के पवन एक बार फिर मुलाकात कर समाज की विभिन्न मांगों और आंदोलन को लेकर वार्ता कर सकते हैं। इस दौरान करौली जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग व एसपी मृदुल कच्छावा भी मौजूद रहे।

गुर्जर समाज के लोग चार दिन से आंदोलन कर रहे
बता दें कि पिछले 4 दिन से 5 फीसदी आरक्षण सहित विभिन्न मांगों को लेकर गुर्जर समाज के लोग चार दिन से आंदोलन कर रहे हैं। राजस्थान गुर्जर समाज का बयाना के पीलूपुरा गांव में रेल की पटरियों पर धरना प्रदर्शन जारी है। इससे दिल्ली-मुंबई के बीच रेल यातायात बंद है।

हिण्डौन बयाना मार्ग अवरुद्ध
वहीं, हिण्डौन बयाना मार्ग भी अवरुद्ध है। आंदोलन के चलते पुलिस प्रशासन की नींद उड़ी हुई है। राजस्थान सरकार की ओर से गुर्जर समाज व संयोजक कर्नल किरोड़ी बैंसला से वार्ता के लिए आइएएस नीरज के पवन को जिम्मेदारी सौंपी है। इसके चलते एक बार फिर आइएएस नीरज के पवन कल से क्षेत्र में डेरा डाले हुए हैं। हालांकि सरकार व गुर्जर समाज के बीच सहमति नहीं बनी है।
Administration should re-start internet services, we will not create any trouble. Fulfill our demands and we'll move from here: Gurjar leader Kirori Singh Bainsla on community’s ongoing protest demanding reservation. #Rajasthan pic.twitter.com/tPnctXFRWT
— ANI (@ANI) November 4, 2020
सरकार को इंटरनेट से पाबंदी हटानी चाहिए
उधर, न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला ने कहा कि सरकार को इंटरनेट से पाबंदी हटानी चाहिए। गुर्जर समाज शांति से प्रदर्शन कर रहा है। किसी को परेशान नहीं कर रहे। सरकार हमारी मांग मान लेगी तो हम खुद ही आंदोलन समाप्त कर देंगे।