दस फरवरी से शुरू होगा राजस्थान विधानसभा सभा का बजट सत्र, राज्यपाल ने दी अनुमति
जयपुर। देश में इस वक्त बजट 2021-22 की तैयारियां चल रही हैं। राजस्थान विधानसभा में बजट सत्र दस फरवरी से शुरू हो सकता है। इस संबंध में राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने राज्यपाल के पास प्रस्ताव भेजा था, जिसे राजभवन से अनुमति मिल गई है।

बता दें कि राजस्थान बजट 2021 सत्र की शुरुआत राज्यपाल अभिभाषण से होगी। इसमें राज्य को वित्तीय संकट से उबारने और लोगों का जीवन पटरी पर लाने के उपायों का जिक्र होगा। राजस्थान बजट सत्र में आने वाले विधेयकों और बजट की दिशा भी अभिभाषण से सामने आएगी। इसके अलावा राज्य की चुनौतियों का जिक्र भी होगा।
Rajasthan Governor gives nod to convene the Budget session of the state Assembly from February 10.
— ANI (@ANI) January 22, 2021
राजस्थान में बनेगा तीसरा सैनिक स्कूल, सीएम गहलोत ने अलवर में दी भूमि आवंटन को मंजूरी