जयपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

राजस्थान: आवारा गायों को गोद लेने वालों को 26 जनवरी और 15 अगस्‍त को सम्मानित करेगी सरकार

Google Oneindia News

जयपुर: राजस्थान में हाल ही में गठित कांग्रेस सरकार ने आवारा गायों को गोद लेने वालों को स्वतंत्रता दिवस(15 अगस्त) और गणतंत्र दिवस समारोह(26 जनवरी) को सम्मानित करने का फैसला लिया है। गोपालन निदेशालय ने इस बारे में सभी जिला कलेक्टरों को एक पत्र भेजा है। इस पत्र में जिला कलेक्टरों से कहा गया है कि वे दानदाताओं,गैर सरकारी संगठन(एनजीओ),समाजसेवी कार्यकर्ताओं और गौ प्रेमियों को आवारा गाय को गोद लेने के लिए प्रेरित करें। इसके साथ ही ऐसे लोगों को 15 अगस्त और 26 जनवरी के दिन सम्मानित करें।

Rajasthan Government To Honour Those Who Adopt Stray Cows on Independence Day and Republic Day

राज्य सरकार का गोपालन निदेशालय पशु संरक्षण,अनुसंधान और विकास के लिए काम करता है। गोपालन निदेशक विश्राम मीणा ने इस बारे में कहा कि इस कदम के पीछे का विचार लोगों के सहयोग से गो संरक्षण करना है। जो लोग गायों को गोद लेंगे या उनके कल्याण के लिए होने वाली गतिविधियों में हिस्सा लेंगे, उन्हें स्वतंत्रता दिवस तथा गणतंत्र दिवस पर जिला कलेक्टरों द्वारा सम्मानित किया जाएगा।

इस बारे में गोपालन निदेशक ने सभी जिला कलेक्टरों को 28 दिसंबर को एक पत्र जारी करके विस्तृत रुप से इस अभियान के बारे में बताया है। गोपालन निदेशक ने कहा कि जो लोग आवारा गायों को गोद लेकर उन्हें गौशाला में रखते हैं। वे अपना जन्मदिन, शादी की सालगिरह और अन्य मौकों पर इनके साथ समय बिताते हैं। हमने कलेक्टरों से इस तरह की पहल को आगे बढ़ाने के लिए कहा है।

मीना ने कहा कि जो पार्टियां इस अभियान में रुचि रखती हैं वो अपना प्रस्ताव जिला कलेक्टरों को दे सकते हैं। इस आदेश में ये भी कहा गया है कि जो लोग गौशाला में आवारा गायों के लिए धन जमा करेंगे, वो किसी भी समय उस गौशाला में जाकर उन्हें देख सकते हैं। जो लोग इन आवारा गायों को अपने घर में रखना चाहते हैं वो भी ये काम कर सकते हैं।

Comments
English summary
Rajasthan Government To Honour Those Who Adopt Stray Cows on Independence Day and Republic Day
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X