जयपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

11 स्ववित्तपोषित इंजीनियरिंग कॉलेजों को अपने अधीन ले सकती है राजस्थान सरकार, बन रहा यह खास प्लान

Google Oneindia News

जयपुर। राजस्थान के स्ववित्त पोषित इंजीनियरिंग कॉलेजों को जल्द ही सरकार अपने अधीन कर सकती है. अब तक खुद अपने खर्चे और बजट तय करने वाले इन कॉलेजों को लेकर तकनीकी शिक्षा विभाग की बीते काफी समय से चिंताए बढ़ी हुई हैं. इंजिनियरिंग में घटते एडमिशन और धनराशि की कमी से इन कॉलेजों में स्टूडेंट्स की सुविधाओं और संसाधनों को विकसित करने के लिए बजट पर्याप्त नहीं बन पा रहा है.

Rajasthan government can take 11 self-financing engineering colleges under its control

लिहाजा राज्य सरकार अब इन कॉलेजों को सीधे अपने अधीन लेकर इनकी इनकी समस्याओं को दूर कर करने का प्लान बना रही है. तकनीकी शिक्षा विभाग ने इसका प्रस्ताव तैयार कर लिया है. आने वाले दिनों में विभाग के इस प्रस्ताव को यदि कैबिनेट की मंजूरी मिल जाती है तो एसएफएस मोड से इन कॉलेजों को मुक्त कर दिया जाएगा.

राजस्थान सरकार का टेस्ला को ऑफर, भिवाड़ी में मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाने पर जमीन देने को तैयारराजस्थान सरकार का टेस्ला को ऑफर, भिवाड़ी में मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाने पर जमीन देने को तैयार

राजस्थान के तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने बताया कि स्ववित्त पोषित मोड पर चल रहे कॉलेजों को राज्य सरकार से किसी प्रकार की सहायता नहीं मिल पाती है. इसके कारण इन तकनीकी संस्थानों की फीस भी आम विश्वविद्वद्यालय कॉलेजों की तुलना में बेहद महंगी होती हैं. इन कॉलेजों को विद्यार्थियों की फीस से ही पूरे खर्च वहन करने होते हैं. साथ ही कर्मचारियों की सैलरी भी खुद ही चुकानी होती है. इसके चलते लंबे समय से शिक्षकों और कर्मचारियों के वेतन संबंधी विसंगितियों की शिकायतें विभाग में मिल रही थी.इसके बाद अब विभाग ने तय किया है कि यदि सीएम की मंजूरी मिल जाती है तो जल्द ही इन कॉलेजों को भी राज्य सरकार के अधीन कर दिया जायेगा ताकि इन्हें भी आम सरकारी कॉलेजों की तरह सरकारी मदद मुहैया हो सके.

देश में तकनीकी संस्थायें एआईसीटीई के नियमों से संचालित होती हैं. लेकिन एआईसीटीई ने एसएफएस मोड को लेकर कभी भी कोई स्पष्ट जिक्र नहीं किया हैं. जबकि पूर्ववर्ती सरकारों में पनपी एसएफएस स्कीम जिसे कई हद तक 'कमाओ खाओ योजना' भी कहा जा सकता है. इस पर अब सरकार रोक की तैयारी कर सकती हैं. इन कॉलेजों को या तो संघटक कॉलेज बनाए जा सकता है या फिर इन्हें सरकार के अधीन किया जा सकता है. प्रदेश के विभिन्न जिलों में ऐसे 11 कॉलेज संचालित हैं। इन कॉलेजों को सरकार के अधीन लाने से इनके सभी कर्मचारियों को वेतन भत्ते भी सुनिश्चित हो सकेंगे.

Comments
English summary
Rajasthan government can take 11 self-financing engineering colleges under its control
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X