जयपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

राजस्थान में डकैत का आतंक, 15 लाख नहीं देने पर नाक में नकेल डालकर पिलाया पेशाब

Google Oneindia News

Karauli News , करौली। राजस्थान के करौली जिले के मासलपुर थाना इलाके में एक डकैत ने 15 लाख रुपए की फिरौती नहीं देने पर ठेकेदार के चालक की नाक में नकेल डालकर उसे अपना पेशाब पिला दिया। 6 जनवरी की इस शर्मनाक व खौफनाक घटना की वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। वीडियो सामने आने के बाद हकरत में आई पुलिस ने डकैत की तलाश शुरू कर दी है।

Rajasthan Dakait forced to driver for drink urine

मामले के अनुसार ठेकेदार कप्तान सिंह गुर्जर निवासी बिरहटी का एलएंडटी चालक हंसराम गुर्जर 6 जनवरी 2019 की शाम एलएंडटी को लेकर सींघनपुरा से नयापुरा जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में डकैत रामलखन गुर्जर, डकैत बचन तथा इनके साथियों ने चालक को पकड़ कर मशीन से उतार लिया और उसके साथ बेरहमी से मारपीट शुरू कर दी। उसकी नाक में नकेल डालने के बाद उसके मुंह पर पेशाब कर दिया। इसका वीडियो भी बना लिया।

उन्होंने ने चालक को धमकी दी कि उसके मालिक (ठेकेदार) ने पुलिस में दर्ज मामले में राजीनामा नहीं किया तो अंजाम और भी बुरा होगा। चालक की जेब से डकैत ने 22 हजार रुपए भी निकाल लिए और जंगल में पटकर छोड़ गए। मासलपुर थानाधिकारी महेंद्र सिंह ने बताया कि चालक की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया गया है। सोशल मीडिया में वायरल हो रहा नाक में नकेल डालने व पेशाब पिलाने का वीडियो धुंधला है। इस कारण इसकी भी जांच की जा रही है। डकैतों की गिरफ्तारी के बाद खुलासा होगा। वीडियो किसने बनाकर वायरल करवाया।

पहले ठेकेदार के भाई को पीटा

इससे पहले डकैत रामलखन व उसके साथियों ने ठेकेदार कप्तान सिंह गुर्जर के भाई शिवराम गुर्जर की 15 दिसम्बर को पिटाई कर 15 लाख रुपए की फिरौती मांगी थी। इसकी सूचना भी मासलपुर थाने में दर्ज कराई गई। जिसमें बताया कि 15 लाख रुपए की फिरौती देने के बाद ही ठेकेदारी करने की धमकी दी है। यह मामला दर्ज होने के बाद पुलिस कार्रवाई करती इससे पहले ही डकैत ने ठेकेदार के चालक की नाक में नकेल डालने की घटना को अंजाम दे डाला।

गांव में डकैतों का भय

इधर, पीड़ित व ग्रामीणों ने जिला पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा को ज्ञापन सौंपकर डकैत व उसके साथियों को गिरफ्तार करने की मांग की है। उन्होंने बताया कि डकैत के आतंक से गांवों में भय का माहौल है। इस कारण पत्थर खनन तथा अन्य विकास कार्यों के ठेकेदारों ने काम बंद कर दिया है।

Comments
English summary
Rajasthan Man forced to driver for drink urine
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X