जयपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Rajasthan : सोशल मीडिया पर Memes की बाढ़, तंत्र विद्या करते दिखे 'जादूगर', जयपुर में नजर आए 'मोटा भाई'

राजस्‍थान कांग्रेस संकट 2022 को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे मजेदार मीम्‍स

Google Oneindia News

जयपुर, 27 सितम्‍बर। राजस्‍थान में कांग्रेस की खूब किरकिरी हो रही है। दो दिन से सियासी ड्रामा चल रहा है। अशोक गहलोत कांग्रेस अध्‍यक्ष बनेंगे? गहलोत राजस्‍थान सीएम का पद का छोड़ेंगे? राजस्‍थान का अगला सीएम कौन होगा? आलाकमान के खिलाफ बगावत करने वाले विधायकों पर क्‍या कार्रवाई होगी? पूर्व डिप्‍टी सचिन पायलट का राजनीतिक भविष्‍य क्‍या होगा? इन सारे सवालों के जवाबों की तस्‍वीर अभी धुंधली है।

Rajasthan Congress Crisis 2022

राजस्‍थान कांग्रेस संकट 2022 जयपुर से लेकर दिल्‍ली तक छाया हुआ है। सोशल मीडिया पर भी मजेदार मीम्‍स की बाढ़ आई हुई है। अशोक गहलोत व सचिन पायलट से लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तक पर मीम्‍स बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करवाए जा रहे हैं। कांग्रेस आलाकमान व राहुल गांधी पर भी कटाक्ष और तंज कसे जा रहे हैं।

सचिन पायलट को रोने के मूड में

सचिन पायलट को रोने के मूड में

सोशल मीडिया पर एक मीम में साउथ के फेमस एक्टर अल्लू अर्जुन के 4 फोटो कोलाज के जरिए राजस्‍थान सियासी ड्रामा का ट्रेंड देखने के बाद सचिन पायलट को रोने के मूड में दिखाया गया है।

कुर्सी को आधा-आधा लीटर बांट सकते हैं क्या?

कुर्सी को आधा-आधा लीटर बांट सकते हैं क्या?

एक तस्‍वीर में राहुल गांधी के साथ अशोक गहलोत व सचिन पायलट मंच शेयर करते नजर आ रहे हैं। राहुल गांधी कुर्सी पर बैठे और अशोक गहलोत व सचिन पायलट खड़े हैं। राहुल गहलोत की ओर देख रहे हैं। फोटो के साथ कैप्‍शन लिखा है कुर्सी को आधा-आधा लीटर बांट सकते हैं क्या?

राजस्‍थान जैसा सियासी ड्रामा मध्‍य प्रदेश कांग्रेस में भी हुआ था

राजस्‍थान जैसा सियासी ड्रामा मध्‍य प्रदेश कांग्रेस में भी हुआ था

राजस्‍थान जैसा सियासी ड्रामा मध्‍य प्रदेश कांग्रेस में भी हुआ था। ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया ने बगावत की तो कमलनाथ के हाथ से सीएम की कुर्सी चली गई। सिंधिया भाजपा ज्‍वाइन करके केंद्रीय मंत्री बन गए। राजस्‍थान सियासी संकट 2020 के समय से ही सचिन पायलट के मीम्‍सज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया से जोड़कर वायरल हो रहे हैं। अब
सचिन पायलट और ज्योतिरादित्य सिंधिया की फोटो के लिए कैप्शन पर सुझाव मांगे। ये उस दौर की फोटो है, जब ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस पार्टी को गुडबाय कहकर बीजेपी का दामन थाम चुके थे। लेकिन पायलट बीजेपी में नहीं गए।

गहलोत को काले कपड़े पहने तांत्रिक के रूप में दिखाया

गहलोत को काले कपड़े पहने तांत्रिक के रूप में दिखाया

सोशल मीडिया पर एक यूजर ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को काले कपड़े पहने तांत्रिक के रूप में दिखाया। साथ में लिखा- जादू फिर से काम किया। दरअसल, अशोक गहलोत को राजनीति का जादूगर भी कहा जाता है। सोशल मीडिया यूजर्स ने एक कदम बढ़कर उनको तांत्रिक के रूप में दिखा दिया।

राजस्‍थान कांग्रेस के घमासान के बीच शाह जयपुर जा रहे हैं

राजस्‍थान कांग्रेस के घमासान के बीच शाह जयपुर जा रहे हैं

एक तस्‍वीर में एक शख्‍स स्‍कूटी पर जाता दिख रहा है। यह तस्‍वीर राजनीति के चाणक्‍य और जोड़ तोड़ की राजनीति में माहिर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से जोड़कर वायरल करवाई जा रही है। सोशल मीडिया पर यूजर कह रहे हैं कि राजस्‍थान कांग्रेस के घमासान के बीच वे जयपुर जा रहे हैं।

'मांकडिंग इन पॉलिटिक्स'

एक मीम में क्रिकेट के मैदान पर अशोक गहलोत और सचिन पायलट की सिचुएशन को एक्सप्रेस किया गया है। इसमें गेंदबाज बॉल फेंकने से पहले ही बैट्समैन पिच पर रन के लिए दौड़ लगाते दिखाई दे रहे हैं। क्रीज से बाहर निकलने और हाफ पिच पार करने से पहले ही बॉल से स्टम्प उड़ाते हुए दिखाया गया है। अशोक गहलोत और सचिन पायलट के नाम से बनाए गए इस मीम को 'मांकडिंग इन पॉलिटिक्स' ।

अशोक गहलोत से बिना मिले हवाई अड्डे निकल गए अजय माकन, खड़गे ने मुलाकात तो की लेकिन बात नहीं हुईअशोक गहलोत से बिना मिले हवाई अड्डे निकल गए अजय माकन, खड़गे ने मुलाकात तो की लेकिन बात नहीं हुई

Comments
English summary
Rajasthan Congress Crisis 2022 Funny memes going viral on social media
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X