जयपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

बजट से पहले वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण के पास पहुंचे राजस्थान सीएम अशोक गहलोत, जानिए क्यों

Google Oneindia News

जयपुर। राजस्थान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शनिवार को नई दिल्ली पहुंचे। यहां पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के साथ कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक लेकर नीति आयोग की बैठक में रखे जाने वाले मुद्दों पर चर्चा की। इसके अलावा मोदी सरकार-2 के प्रथम बजट से पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण से भी मुलाकात की और वित्त संबंधित कई मसलों पर उनके साथ चर्चा की, जिसमें केंद्रीय करों में राज्य का हिस्सा समय पर मिलने का मुद्दा प्रमखता से उठाया।

Rajasthan Cm Ashok Gehlot Met with Finance Minister on financial issues

राजस्थान सीएम गहलोत ने वित्तमंत्री से प्रदेश के विभिन्न वित्तीय मामलों पर चर्चा करते हुए कहा कि केंद्रीय करों में राज्य का हिस्सा पहले की तरह हर माह की पहली तारीख को दिया जाए ताकि सरकारी कर्मचारियों को वेतन और पेंशन का समय पर भुगतान किया जा सके। इसके साथ ही सीएम गहलोत ने विभिन्न पेयजल परियोजनाओं के वित्तीय प्रस्तावों को अनुमति देने तथा राज्यहित में केंद्रीय योजनाओं की राशि समय पर जारी करने का आग्रह भी किया।

सीएम गहलोत ने कहा कि केंद्र सरकार ने पिछले कुछ सालों में इस व्यवस्था को बदल दिया है, इससे राज्यों की वित्तीय व्यवस्था में परेशानी आ रही है। राज्य को महीने के पहले दिवस पर वेतन एवं पेंशन का भुगतान करना होता है, लेकिन केंद्र से मिलने वाले राज्यांश में देरी के कारण वेतन एवं पेंशन के समय पर भुगतान में कठिनाई होती है।

करोड़ों की पेयजल परियोजना के प्रस्तावों की मांगी मंजूरी

मुख्यमंत्री ने वित्त मंत्री से करीब 5473 करोड़ रुपए लागत की सात पेयजल परियोजनाओं के वित्तीय प्रस्तावों को शीघ्र अनुमति प्रदान किए जाने का आग्रह किया। उन्होंने राजीव गांधी लिफ्ट कैनाल परियोजना के तृतीय चरण के लिए 1450 करोड़ रूपए की बाह्य वित्त पोषण सहायता प्राप्त करने के प्रस्ताव को मंजूरी देने की मांग की। इस योजना से जोधपुर, बाड़मेर व पाली के 2014 गांवों तथा 5 कस्बों को वर्ष 2051 तक जल आपूर्ति की जा सकेगी।

<strong>VIDEO : डकैत जगन गुर्जर-पुलिस के बीच एनकाउंटर, डकैतों ने फेंके हथगोले, महिलाओं को नंगा करके घुमाया था गांव में</strong>VIDEO : डकैत जगन गुर्जर-पुलिस के बीच एनकाउंटर, डकैतों ने फेंके हथगोले, महिलाओं को नंगा करके घुमाया था गांव में

Comments
English summary
Rajasthan Cm Ashok Gehlot Met with Finance Minister on financial issues
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X