जयपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

राजस्थान की मुख्य सचिव उषा शर्मा ने ली फ्लैगशिप कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक

राजस्थान की मुख्य सचिव उषा शर्मा ने कहा कि मनरेगा की तर्ज पर शहरी क्षेत्र के लिए इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना लागू करने वाला राजस्थान पहला राज्य है।

Google Oneindia News

राजस्थान की मुख्य सचिव उषा शर्मा ने कहा कि मनरेगा की तर्ज पर शहरी क्षेत्र के लिए इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना लागू करने वाला राजस्थान पहला राज्य है। इस योजना का राष्ट्रीय स्तर पर सराहना की जा रही है। उन्होंने कहा कि बेहतर श्रम नियोजन और नगरीय सौन्दर्यीकरण के कार्यो के माध्यम से इस योजना को मॉडल स्कीम बनाने का प्रयास किया जाए। साथ ही जिला कलेक्टर्स एवं विभागीय अधिकारियों को तय समयावधि में सौन्दर्यीकरण सम्बंधित कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए। मुख्य सचिव शनिवार को शासन सचिवालय स्थित अपने कक्ष से सभी संभागीय आयुक्त एवं जिला कलेक्टर्स के साथ आयोजित समीक्षा बैठक की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अध्यक्षता कर रही थी। उन्होंने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि योजनांतर्गत अधिकाधिक लोगों को लाभ पहुँचाने के लिए युद्ध स्तर पर पंजीकरण करवाए जाए और जिला स्तर पर नियमित रूप से प्रगति की समीक्षा की जाए।

usha sharma

Rajasthan News: 'पीछे नहीं हटेंगे, जो करना है करें', पुलिस के नोटिस पर बोले AAP राजस्थान प्रभारी Rajasthan News: 'पीछे नहीं हटेंगे, जो करना है करें', पुलिस के नोटिस पर बोले AAP राजस्थान प्रभारी

योजनाओं की मॉनिटरिंग और निरीक्षण के दिए निर्देश

मुख्य सचिव उषा शर्मा ने मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि सभी कलेक्टर्स इसकी प्रभावी मॉनिटरिंग और समय समय पर विद्यालयों का निरीक्षण कर दूध की गुणवत्ता सुनिश्चित करें। वहीं मुख्यमंत्री निःशुल्क यूनिफॉर्म वितरण योजना के अन्तर्गत यूनिफॉर्म फैब्रिक आपूर्ति, सिलाई राशि हस्तांतरण सहित अन्य बिन्दुओं पर समीक्षा करते हुए तय समयावधि में शत प्रतिशत क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। मुख्य सचिव ने राजस्थान सिलिकोसिस नीति, 2019 की समीक्षा के दौरान कहा कि कार्यस्थलों पर सिलिकोसिस से बचाव हेतु जारी प्रोटोकॉल की पालना सुनिश्चित की जाए। साथ ही सिलिकोसिस रोग की रोकथाम के लिए मिशन मोड़ पर प्रयास करने के निर्देश भी दिए।

usha sharma

वर्क प्लान तैयार कर करेंगे क्रियान्वयन

उषा शर्मा ने राज्य सरकार के चिंतन शिविर में निर्णीत विभिन्न विभागों से सम्बन्धित कार्य बिन्दुओं पर चर्चा करते हुए कहा कि चिंतन शिविर में निर्धारित किए गए कार्य बिन्दुओं पर वर्क प्लान तैयार किया जाएगा, ताकि उनका प्रभावी क्रियान्वयन किया जा सकें। मुख्य सचिव ने बजट घोषणाओं (वर्ष 2019-20 से 2022-23) से सम्बन्धित भूमि आंवटन के कार्यो की प्रगति समीक्षा की। उन्होंने लम्बित प्रकरणों के त्वरित निस्तारण के लिए निर्देश दिए। बैठक में चिन्हित संकेतकों पर आधारित एस्पिरेशनल ब्लॉको से सम्बन्धित जिला कलेक्टर्स को रैंकिंग सुधार सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। साथ ही उत्तरी क्षेत्रीय परिषद् की स्थायी समिति की बैठक से सम्बन्धित बिन्दुओं पर सम्बन्धित संभागीय आयुक्त एवं सम्बन्धित जिलों के कलेक्टर्स से चर्चा की। शर्मा ने ई-फाईल के क्रियान्वयन के सम्बन्ध में सभी संभागीय आयुक्त एवं जिला कलेक्टर्स आगामी 15 फरवरी तक ई-फाईल प्रणाली को शत प्रतिशत रूप से लागू करने के निर्देश दिए। बैठक में आयोजन विभाग, स्वायत्त शासन विभाग एवं कार्मिक विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहें।

usha sharma

Comments
English summary
Rajasthan Chief Secretary Usha Sharma took review meeting of flagship programs
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X