जयपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

'वन नेशन-वन राशन कार्ड' सिस्टम लागू करने वाला 12वां राज्य बना राजस्थान, जानिए अब कैसे होगा फायदा

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। राजस्थान देश के उन राज्यों में शुमार हो गया है, जिसने 'वन नेशन-वन राशन कार्ड' रिफॉर्म की प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूरा कर ली है. राजस्थान अब खुले बाजार से 2,731 करोड़ रुपये अतिरिक्त कर्ज ले सकेगा. केंद्रीय वित्त मंत्रालय की ओर से दी गई व्यवस्था के तहत अब राजस्थान अपनी वित्तीय जरूरतों को पूरा करने में पहले से ज्‍यादा सक्षम हो पाएगा.

Rajasthan becomes the 12th state to implement One Nation-One Ration Card system

33,400 करोड़ का अतिरिक्‍त कर्ज ले सकेंगे 12 राज्‍य
अब तक 12 राज्यों ने 'वन नेशन-वन राशन कार्ड' सिस्टम लागू किया है. राजस्थान से पहले आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, गोवा, गुजरात, हरियाणा, केरल, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश और तेलंगाना ने भी 'वन नेशन-वन राशन कार्ड' सिस्‍टम को लागू कर दिया है. इस उपलब्धि को हासिल करने के बाद ये 12 राज्य ओपन मार्केट से 33,440 करोड़ रुपये का अतिरिक्त कर्ज ले सकेंगे.

राज्य अतिरिक्त कर्ज राशि
आंध्रप्रदेश 2525
गोवा 223
गुजरात 4352
हरियाणा 2146
कर्नाटक 4509
केरल 2261
मध्यप्रदेश 2373
राजस्थान 2731
तमिलनाडु 4813
तेलंगाना 2508
त्रिपुरा 148
उत्तरप्रदेश 4851

कोरोना काल में मोदी सरकार ने ये व्यवस्था की थी शुरू
कोविड-19 और लॉकडाउन के कारण देश के सभी राज्यों की वित्तीय हालत खस्ता हो गई थी. राज्यों के पास अपने प्रशासनिक खर्च उठाने तक के लिए नकदी की कमी पड़ गई थी. ऐसे में मोदी सरकार ने 17 मई 2020 को इस व्यवस्था की शुरूआत की थी. इसके तहत वन नेशन-वन राशन कार्ड सिस्टम प्रक्रिया को पूरा करने वाले राज्यों को ओपन मार्केट से अतिरिक्त कर्ज लेने की अनुमति होगी. राज्यों को अपने जीएसटी का 2 फीसदी तक का कर्ज लेने की अनुमति होगी. इसमे से 1 फीसदी नागरिक केंद्रित चार रिफॉर्म्स करने में सफलता हासिल करने पर कर्ज लेने की अनुमति मिलेगी.

केंद्र सरकार ने नागरिक हितों पर भी दिया है जोर

केंद्र सरकार ने नागरिक हितों के सुधार पर भी जोर दिया है, जिसके तहत वन नेशन वन राशन कार्ड लागू करना, ईज ऑफ डूइंग बिजनेस, अर्बन लोकल बॉडी या यूटिलिटी रिफॉर्म और ऊर्जा क्षेत्र में रिफॉर्म का प्रावधान किया गया है. अब तक 17 राज्यों ने इन चार रिफॉर्म्स में से कम से कम एक को सफलतापूर्वक लागू किया है. इनमें 12 राज्यों ने वन नेशन वन राशन कार्ड सिस्टम को लागू किया है. वहीं, 12 राज्यों ने ईज ऑफ डूइंग बिजनेस रिफॉर्म को लागू किया है. महज 5 राज्यों ने ही लोकल बॉडी रिफॉर्म में सफलता पाई है, जबकि 2 राज्यों ने पावर सेक्टर रिफार्म में सफलता हासिल की है. इन मापदंडों के तहत राज्यों को कुल 74,773 करोड़ रुपये का कर्ज लेने की अनुमति दी जा चुकी है.

राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार भीख के लिए कटोरे थामने वाले हाथों को दे रही रोजगार राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार भीख के लिए कटोरे थामने वाले हाथों को दे रही रोजगार

देश के कई राज्यों के करोड़ों मजदूर और कामगार दूसरे राज्यों में रोजी रोटी कमाने जाते हैं. कोविड-19 संकट के कारण लॉकडाउन पीरियड में लाखों मजदूरों के सामने रोटी के लाले पड़ गए थे. मजदूरों के इन्हीं संकटों को ध्यान में रखते हुए सरकार 'वन नेशन-वन राशन कार्ड' सिस्टम को सभी राज्यों में लागू करने के लिए प्रोत्साहित कर रही है. इस सिस्टम से श्रमिकों, मजदूरों, शहरी गरीबों, घरेलू नौकरों जैसे लोगों को सीधा फायदा मिलेगा. ये वर्कफोर्स देश के किसी भी हिस्से से फूड सिक्योरिटी स्कीम का लाभ ले सकेंगे. ये लोग किसी भी इलेक्ट्रॉनिक प्‍वाइंट ऑफ सेल (POS) से लैश फेयर प्राइस शॉप से अनाज का कोटा ले सकेंगे.

वन नेशन-वन राशनकार्ड सिस्टम का ये भी फायदा

वन नेशन-वन राशनकार्ड सिस्टम को लागू करने के पीछे मोदी सरकार का मकसद है कि सभी को उनके कोटे का अनाज मिले. राज्यों को भी योग्य लाभार्थियों की पहचान करने के साथ नकली, डुप्लीकेट या अयोग्य कार्डधारकों की भी पहचान करना आसान होगा. लाभार्थियों का आधार कार्ड राशनकार्ड से लिंक कर दिया जाता है. इसके बाद बॉयोमीट्रिक के जरिये लाभार्थियों को उनके कोटा का अनाज मुहैया कराया जाता है. अगर कोई राज्य सरकार अपने यहां के सभी लाभार्थियों के आधार कार्ड को राशन कार्ड से लिंक कर देती है और सभी फेयर प्राइस सेल के ऑटोमेशन में सफलता हासिल कर लेती है तो अपने जीडीपी का 0.25 फीसदी ओपन मार्किट से अतिरिक्त कर्ज ले सकती है.

Comments
English summary
Rajasthan becomes the 12th state to implement 'One Nation-One Ration Card' system
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X