जयपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

राजस्थान स्पीकर डॉ. सीपी जोशी-वैभव गहलोत का वीडियो वायरल, बातचीत-'30 लोग निकल जाते तो...'

Google Oneindia News

जयपुर। राजस्थान में राजनीतिक संकट अभी भी बरकरार है। विधायकों की कथित खरोख्त फरोख्त के आरोप से शुरू हुआ सियासी ​घमासान डिप्टी सीएम सचिन पायलट को हटाए जाने से लेकर विधानसभा सत्र बुलाए जाने की मांग तक पहुंच गया। पूरे प्रकरण में कांग्रेस-भाजपा के कई नेताओं के बयान सुर्खियां बने।

Recommended Video

राजस्थान स्पीकर डॉ. सीपी जोशी-वैभव गहलोत का वीडियो वायरल, बातचीत-'30 लोग निकल जाते तो...'
30 आदमी निकल जाते तो कुछ नहीं कर सकते

30 आदमी निकल जाते तो कुछ नहीं कर सकते

अब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे व राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष वैभव गहलोत की भी एंट्री हुई है। वैभव गहलोत एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है, जिसमें वे विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी के बातचीत कर रहे हैं। इस वायरल वीडियो में दोनों के बीच राजस्थान के सियासी संकट और कांग्रेस के बागी विधायकों को लेकर बातचीत हो रही है। इस वीडियो में डॉ. सीपी जोशी वैभव से कह रहे हैं कि 30 आदमी निकल जाते तो आप कुछ नहीं कर सकते थे, सरकार नहीं चल सकती थी।

 जन्मदिन पर की थी मुलाकात

जन्मदिन पर की थी मुलाकात

दरअसल, वैभव गहलोत बुधवार को विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी के जन्मदिन पर उनसे मुलाकात करने उनके घर गए थे। वायरल वीडियो उसी मुलाकात का बताया जा रहा है। स्पीकर डॉ. सीपी जोशी और वैभव गहलोत की बातचीत के इस वीडियो के वायरल हो जाने के बाद बीजेपी एक बार फिर से कांग्रेस पर हमलावर हो गई है।

डॉ. सीपी जोशी व वैभव गहलोत के बीच हुई बातचीत के अंश

डॉ. सीपी जोशी व वैभव गहलोत के बीच हुई बातचीत के अंश

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वायरल वीडियो में डॉ. सीपी जोशी व वैभव गहलोत के बीच हुई बातचीत के अंश

-डॉ. सीपी जोशी: बहुत टफ मामला हो गया...

वैभव गहलोत: अस्पष्ट ऑडियो..राज्यसभा चुनाव से इन्होंने 10 दिन ले लिए...इसी वजह से मूड खराब हो रहा है...

डॉ. सीपी जोशी: 30 आदमी निकल जाते तो आप कुछ नहीं कर सकते थे... हल्ला करते रहते... वे सरकार गिरा देते... बैकफुट पर तो... अपने हिसाब से कॉन्टैक्ट के लिए उन्होंने यूज करवा लिया, बाकी दूसरे के बस का रोग नहीं है...

 भाजपा ने मांगा स्पीकर का इस्तीफा

भाजपा ने मांगा स्पीकर का इस्तीफा

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी और वैभव गहलोत के बीच हुई बातचीत का वीडियो वायरल होने के बाद भाजपा ने निशाना साधा है और स्पीकर जोशी के इस्तीफे की मांग की है। राजस्थान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने इस वायरल वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि संविधान में स्पीकर को विशेष दर्जा है। सदन में उनकी भूमिका निरपेक्ष रहती है, लेकिन ऐसे तो सदन में निष्पक्षता नहीं रहेगी। पूनिया ने कहा कि स्पीकर को नैतिकता के नाते इस्तीफा देना चाहिए। पूनिया ने कहा कि अशोक गहलोत को पुत्र की चिंता कई सालों से है। वीडियो से लगता है कि स्पीकर को भी अशोक गहलोत की चिंता है। स्पीकर को सरकार बचाने की चिंता है।

जानिए कौन हैं यह IAS Monika Yadav जिसकी राजस्थान की पारम्परिक वेशभूषा में तस्वीर हो रही वायरलजानिए कौन हैं यह IAS Monika Yadav जिसकी राजस्थान की पारम्परिक वेशभूषा में तस्वीर हो रही वायरल

Comments
English summary
Rajasthan Assembly Speaker Dr. cp Joshi and Vaibhav Gehlot conversation Viral Video
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X